
Car Parking Tips: लोगों के मन में कार पार्किंग को लेकर बहुत से सवाल हो सकते हैं, जिनमें से एक यह भी हो सकता है कि क्या उन्हें हैंड ब्रेक लगाकर कार पार्क करनी चाहिए या नहीं? वैसे तो इसका जवाब आसान है लेकिन इसे लेकर बहुत से लोगों के बीच गलत धारणा बनी हुई है. इसे लेकर लोग कंफ्यूजन भी रहते हैं. बहुत लोगों को लगता है कि कार पार्किंग के दौरान हैंड ब्रेक नहीं लगाना चाहिए. वह कहते हैं कि इसे केवल इमरजेंसी में इस्तेमाल करना होता है लेकिन यह पूरा सच नहीं है. चलिए, बताते हैं.
हैंड ब्रेक से होती है सेफ्टी
कार पार्क करते समय हैंड ब्रेक लगाना सेफ्टी से जुड़ा कदम है. हैंड ब्रेक को पार्किंग ब्रेक भी कहा जाता है. यह मैकेनिकल ब्रेक होता है, जो पहियों को जाम कर देता है. यह कार को लुढ़कने से रोकता है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. जब आप कार पार्क करें तो हैंड ब्रेक लगाना चाहिए. वहीं, हैंड ब्रेक को इमरजेंसी ब्रेक भी कहते हैं. यानी, इन्हें इमरजेंसी में भी इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि यह पार्किंग ब्रेक और इमरजेंसी ब्रेक, दोनों के तौर पर काम करता है.
हैंड ब्रेक लगाना बहुत आसान
अगर कार को ढलान पर पार्क करते हैं तो हैंड ब्रेक बहुत जरूरी हो जाता है. हैंड ब्रेक लगाना आसान है. इसके लिए कार को पार्किंग की जगह पर खड़ा करें और फिर हैंड ब्रेक लीवर को ऊपर की ओर खींचें. हैंड ब्रेक लगाने के बाद कार को गियर में भी डाल सकते हैं. इससे सेफ्टी और ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा, बहुत सी कारों में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलते हैं, जिनमें हैंड ब्रेक लीवर नहीं दिया जाता बल्कि इसकी जगह पर केवल एक बटन होता है. उस बटन से ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक एक्टिव और डिएक्टिव किया जाता है.