नई कार खरीदने का प्लान बनाया है तो कोई ना कोई मॉडल पहले से जरूर डिसाइड किया होगा. कुछ लोग सोच तो लेते हैं कि नई कार खरीदनी है लेकिन ये नहीं पता होता कि कौन सी कार खरीदनी है. भारत जैसे देश में नई कार खरीदना किसी जंग से कम नहीं है. मार्केट में ढेरों ऑप्शन मिलते हैं. हैचबैक, सिडैन, एसयूवी, एमपीवी, इतने सारे बॉडी स्टाइल और वैराइटी हैं कि भारी कंफ्यूजन हो जाती है. ये फेस्टिव सीजन है, और नई कार खरीदने का बेहतरीन मौका है. त्योहारी मौसम में जमकर डिस्काउंट मिलता है, तो क्या नई कार खरीद लेनी चाहिए?
भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ जैसे कई पॉपुलर ब्रांड्स हैं जो कारों की बिक्री करते हैं. फेस्टिव सीजन इनके लिए भी काफी अहमियत रखता है क्योंकि ये समय मार्केट में नए मॉडल्स लॉन्च करने का होता है. कार कंपनियां खासतौर पर पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करती हैं.
Facelift Models: कैसे खरीदें नई कार?
कुल मिलाकर आपके पास दो ऑप्शन रह जाते हैं. त्योहारी मौसम में या तो आप भारी छूट के साथ मौजूदा मॉडल्स खरीद सकते हैं, या फिर फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार कर सकते हैं. उससे पहले जान लेते हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल क्या होता है. दरअसल, जब कोई कंपनी मौजूदा कार में हल्के फेरबदल करके और फीचर्स को अपडेट करके नया मॉडल लॉन्च करती है, तो उसे फेसलिफ्ट मॉडल कहते हैं.
फेसलिफ्ट वर्जन का फायदा
हाल ही में किआ सेल्टॉस, टाटा नेक्सॉन, टाटा सफारी, टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुए हैं. इन कारों को नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ मार्केट में दोबारा पेश किया गया है. पिछले मॉडल के हिसाब से इनके प्राइस में थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन बदले में आपको शानदार फीचर्स से लैस नई कार मिलती है. फेसलिफ्ट मॉडल में पिछले मॉडल की कमी को दूर किया जाता है.
अब लोग सेफ्टी फीचर्स को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं. इसलिए मार्केट में ज्यादा एयरबैग और ADAS जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों की डिमांड बढ़ रही है. आने वाले दिनों में 5 डोर महिंद्रा थार के अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो सकते हैं.
लालच ना पड़ जाए भारी
फेस्टिव सीजन में आप मोटे डिस्काउंट का फायदा उठाकर नई कार तो खरीद सकते हैं, लेकिन नए मॉडल का मजा नहीं मिलेगा. आपको मार्केट में पहले से चल रहे मॉडल से ही काम चलाना होगा. इसके अलावा कुछ कंपनियां 2022 मॉडल पर डिस्काउंट दे रही हैं, यानी आपको पिछले साल बनी कार मिलेगी.
दूसरी तरफ, अगर आप फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार करते हैं, तो बेहतर फीचर्स और अपडेट्स का फायदा मिलेगा. आपकी और फैमिली की सेफ्टी भी बेहतर होगी.