कार में क्‍यों जरुरी हैं Dashcam, खरीदने से पहले जान ले यह बातें, बनी रहेगी सेफ्टी


कार में क्‍यों जरुरी हैं Dashcam, खरीदने से पहले जान ले यह बातें, बनी रहेगी सेफ्टी

ऑटो न्यूज़ डेस्क,कार को खरीदने के बाद अक्‍सर लोग कई तरह की एक्‍सेसरीज लगवाते हैं। ऐसी ही एक एक्‍सेसरीज डैशकैम है, जो आजकल सुरक्षा के लिए काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि डैशकैम को खरीदते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

क्‍या होता है डैशकैम
अपने नाम के मुताबिक ही इसे बतौर एक्‍सेसरीज अपनी कार में लगाया जा सकता है। यह एक प्रकार का कैमरा होता है, जिसे कार के डैशबोर्ड या विंडशील्‍ड पर आसानी से लगाया जा सकता है। कार से सफर करते हुए इसकी मदद से व्‍यू को रिकॉर्ड किया जाता है। जिससे किसी हादसे के दौरान कार सवार को काफी मदद मिलती है।

क्‍यों लगाएं डैशकैम
कार खरीदने के बाद लोग उसे सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की एक्‍सेसरीज लगवाते हैं। लेकिन कार चलाते हुए हादसा हो जाए तो फिर खुद को निर्दोष साबित करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाजार में डैशकैम मिलते हैं, जिनको कार में आसानी से लगाया जा सकता है।

खरीदने से पहले ध्‍यान
अगर आप भी अपनी कार के लिए डैशकैम को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कुछ बातों की जानकारी होना बेहतर रहता है। बाजार में कई तरह के डैशकैम मिल जाते हैं, लेकिन बेहतर क्‍वालिटी और ज्‍यादा बड़ी बैटरी के साथ ही ज्‍यादा स्‍टोरेज की क्षमता वाला डैशकैम काफी उपयोगी रहता है। बेहतर क्‍वालिटी के कारण रिकॉर्ड की गई वीडियो में अन्‍य वाहनों की जानकारी लेना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही ज्‍यादा स्‍टोरेज के होने के कारण काफी पुरानी वीडियो भी देख सकते हैं।

रखें इन बातों का भी ध्‍यान
बाजार में कई तरह के फीचर्स के साथ डैशकैम मिलते हैं। लेकिन वायरलैस कनेक्टिविटी, जीपीएस और डिस्‍प्‍ले के साथ आने वाले डैशकैम को उपयोग करना काफी ज्‍यादा आसान हो जाता है।

कितनी है कीमत
क्‍वालिटी और फीचर्स के मुताबिक कई कंपनियों की ओर से डैशकैम को खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन के साथ ही बाजार में इनकी कीमत करीब तीन हजार रुपये से शुरू हो जाती है। जिसके बाद फीचर्स की बढ़ोतरी के साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
 

Share this story


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *