कार में स्टीयरिंग व्हील बगल में क्यों होती है, बीच में क्यों नहीं, क्या है ऐसी डिजाइन का कारण?


आज के समय में कार खरीदना मुश्किल नहीं है, लोग लोन लेकर आसानी से चार पहिया वाहन खरीद लेते हैं. हालांकि, उन्हें कारों से जुड़ी अनोखी जानकारियां नहीं होती हैं. इस वजह से हम उन जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं. क्या आप जानते हैं कि कार में स्टीयरिंग व्हील बगल में ही क्यों होती है, बीच में क्यों नहीं? ये डिजाइनन (Why car steering wheels on the side) काफी अनोखी होती है और शायद ही इसके बारे में लोग जानते होंगे. चलिए आपको बताते हैं.

न्यूज18 हिन्दी की सीरीज अजब-गजब नॉलेज के तहत हम आपके लिए लाते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी जानकारियां जिसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी होती है. आज हम बात करेंगे कार की स्टीयरिंग व्हील के बारे में. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर हाल ही में किसी ने सवाल किया है- “कार में स्टीयरिंग, साइड में क्यों होती है, बीच में क्यों नहीं?” (Why car steering wheels not in centre) इस सवाल का कई लोगों ने जवाब दिया है, चलिए आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या कहा.

why car steering wheels on the side

कार की स्टीयरिंग व्हील को साइड में इस वजह से रखा जाता है जिससे चालक आसानी से सब कुछ देख सके. (फोटो: Canva)

कोरा पर लोगों ने क्या दिया जवाब
पराग त्रिपाठी नाम के यूजर ने कहा- “जिस तरह आप के मन में ये प्रश्न आया ठीक उसी तरह “McLaren F1″ सुपर कार के डिज़ाइनरों के मन मे भी ये ख्याल आया था. फिर उन्होंने इसी डिज़ाइन के साथ एक सुपर कार डिज़ाइन कर दी. दरअसल काफी शुरुआती कारों में स्टीयरिंग बीच मे हुआ करता था. फिर बाद में कुछ डिज़ाइनर ने इसे गाड़ी के एक तरफ रखा जिससे ड्राइवर को विपरीत दिशा में सबसे लंबी दूरी तक विजिबिलिटी मिल सके. स्टीयरिंग के एक तरफ रहने से कंट्रोल ज़्यादा अच्छा हुआ. अंततः लगभग सभी पैसेन्जर कारों में स्टीयरिंग एक तरफ ही आने लगे. जहां लेफ्ट हैंड ड्राइव है वहां सीधे हाथ पर स्टीयरिंग और जहां राइट हैंड ड्राइव है वहां उल्टे हाथ की तरफ स्टीयरिंग रखा जाने लगा.”

इस वजह से स्टीयरिंग व्हील बीच में नहीं होती
कई ऑटोमोबाइल से जुड़ी वेबसाइट्स ने भी इस बात का खुलासा किया है कि स्टीयरिंग व्हील साइड में होने के पीछे ड्राइवर को सुविधा देना ही एक मात्र कारण है. जब ड्राइवर की स्टीयरिंग व्हील खिड़की के पास मौजूद होगी, तो वो आसानी से खिड़की के बाहर दूर तक देख सकता है. किसी गड्ढे या गाड़ी से ठोकर लगने से भी बचा जा सकता है. अलग-अलग देशों में चलने वाली गाड़ियों के स्टेयरिंग व्हील को भी अलग-अलग साइड पर रखा जाता है. उन्हें देखकर आपके भी मन में सवाल आया होगा कि कुछ देशों में राइट तो कुछ में रोड के लेफ्ट साइड क्यों चलाते हैं कार? इसका कारण बेहद रोचक है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *