
बड़हरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बड़हरा | स्थानीय बड़हरा प्रखंड में कृष्णगढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैंया-बलुआं पथ पर नरगदा गांव के पास सएक कार से ले जाए जा रहे भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया। शराब कारोबारी कार छोड़कर भाग गया। पुलिस जब्त कार की जांच करने के साथ ही शराब कारोबारी का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार से लगभग 280 लीटर देशी शराब बरामद किया है। नेतृत्व थानाध्यक्ष विवेक कुमार कर रहे थे। कृष्णगढ़ पुलिस ने पदमिनिया गांव में छापेमारी कर वर्षों से मारपीट व फायरिंग के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी पद्मिनिया गांव का राजू कुमार है। इसके खिलाफ वर्ष 2020 में स्थानीय थाना में मारपीट तथा अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें वह फरार चल रहा था।