कासगंज, अमृत विचार। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी महिलाओं के साथ रह रहे बच्चे अब जेल में खेलकूद कर मनोरंजन कर सकेंगे। भारतीय मानवाधिकारी एसोसिएशन को जेल प्रशासन को खिलौने भेंट किए हैं। संस्था की इस पहल के लिए जेल अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया है।
जिले में मानवाधिकारी के लिए कार्य कर रही संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को जिला जेल में पहुंचकर महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों से मुलाकात की। बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। बंदी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। जिससे बच्चे बड़े होकर अपना भविष्य संभालें। देश के लिए रचनात्मक कार्य करें। संस्था द्वारा बच्चों के मनोरंजन के खिलौने उपहार स्वरूप जेल प्रशासन को दिए गए।
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इससे बंदियों के बच्चे स्वस्थ्य मनोरंजन कर सकेंगे। उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के जिला प्रभारी किशन शक्ची, अध्यक्ष विजय राजपूत, कोषाध्यक्ष सीपी द्विवेदी, संरक्षक नन्नू सिंह वर्मा, कारापाल सुरेश कुमार सिद्धार्थ, उपकारापाल संदीप भास्कर, कौशलेंद्र कुमार मौर्य, सरोज वर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: वाहन और मोबाइल की करते थे चोरी, जानें पुलिस ने कैसे गिरोह का किया पर्दाफाश?