काेहली के कोच ने कहा- शार्दुल को नहीं हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज को World Cup में मौका दो, कर देगा…


नई दिल्ली. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में कोहली और टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली ने पिछले 8 महीने में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वह उस लय को वर्ल्ड कप में भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्लेइंग-11 में बतौर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका देना चाहिए. शमी एक आक्रामक गेंदबाज हैं. मालूम हो कि शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी ली थी. टीम इंडिया को अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना है.

राजकुमार शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, उम्मीद है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह शानदार लय में है और पिछले 6-8 महीने में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सभी को उनकी क्षमता के बारे में पता है. वह पिछले 15 साल से भारतीय टीम के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं. कोहली ने 2023 में 16 वनडे की 13 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 612 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55 से अधिक का रहा है.

बड़ा स्कोर नहीं बन रहा था
विराट कोहली के लिए साल 2020, 2021 और 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरान 23 वनडे पारियों में लगभग 37 के औसत से 862 रन बनाये थे, जिसमें सिर्फ एक शतक है. कोच ने कहा कि कोहली उस समय भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. दुर्भाग्य से वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे. वह 30-40 रन तक पहुंचने के बाद बड़ा स्कोर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने खुद के लिए जो मानदंड तय कर रखे थे, उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो रहा था. मैं उस समय भी चिंतित नहीं था, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी हो रही थी.

टीम के पास अच्छे तेज गेंदाबज
राजकुमार शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने सही समय पर लय हासिल की है और टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हर कमी को दूर की है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है. बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी में पैनापन आया है. उनकी गेंदबाजी से टीम को काफी संतुलन मिलता है. मध्यक्रम में पहले चिंता थी, लेकिन अब वहां भी कोई परेशानी नहीं दिख रही है. श्रेयस अय्यर की वापसी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी से ये चिंताएं दूर हो गई हैं

World Cup के लिए पाकिस्तान का खिलाड़ी पहुंचा भारत, पर PCB ने दिया झटका, नहीं मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

8वें नंबर पर बैटर्स का फायदा नहीं
दिल्ली के पूर्व स्पिनर राजकुमार शर्मा ने प्लेइंग-XI में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शमी आक्रामक गेंदबाज है, जो लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहते है. मेरा मानना है कि उनका अंतिम-11 में उनका होना ज्यादा अच्छा रहेगा. शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी से निपटना किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा. उन्होंने कहा कि शार्दुल के साथ बल्लेबाजी को थोड़ा बल मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि उनके इस कौशल की जरूरत शायद ही पड़े. वनडे में 8वें नंबर के बल्लेबाज से रन की उम्मीद करना भी सही नहीं है. भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. टीम को शमी के साथ ही जाना चाहिए.

Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *