एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 10.90 लाख रुपये हो गई है।
मुख्य बातें
- किआ सेल्टोस की कीमत बढ़ी
- 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी दर्ज
- वेरिएंट्स के हिसाब से इजाफा
सेफ्टी में हाइटेक हुई नई सेल्टोस
संबंधित खबरें
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।
कितना दमदार है एसयूवी का इंजन
2023 किआ सेल्टोस के साथ कंपनी ने पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 एचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। किआ ने नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 एचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 एचपी ताकत और 10 एनएम टॉर्क ज्यादा बनाता है। कंपनी ने नए इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
इंटीरियर के बदलाव और मुकाबला
2023 सेल्टोस के केबिन में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और बोस के 8-स्पीड सिस्टम के साथ साउंड मूड लैंप्स दिए हैं। कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं जो 8-वे पावर्ड सीट हैं। यहां 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में नई किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और आगामी होंडा एलिवेट से होने वाला है।