किचन में मचा रखा है छिपकलियों ने आतंक, तो ये चीजें भगाएंगी उन्हें घर से दूर


गर्मी हो या बरसात छिपकली तो हर किसी के घर में अपने परिवार के साथ डेरा जमा कर रहती है। ठंड के दिनों में भले हमें छिपकलियों से राहत रहती है, लेकिन थोड़ा सा तापमान बदलते ही एक एक कर छिपकलियां घरों में घुसना शुरू करती हैं। छिपकलियों को देख हर कोई डर जाते हैं, साथ ही ये किचन में रखे हमारे फूड प्रोडक्ट पर भी अपनी नाक घुसाते हैं, जिसे खाने के बाद हमारा बिमार पड़ना तय है। हॉल और बेडरूम की अपेक्षा किचन में छिपकलियां ज्यादा रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें किचन में खाने-पीने की चीजें भरपूर मिलती है। छिपकलियों को भगाना आसान नहीं है, लेकिन हम उन्हें भगाने के लिए लगातार कोशिश कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको छिपकली भगाने के कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से उन्हें घर से कोसो दूर भगा सकते हैं।

बिल्ली पालें

छिपकली या दूसरे कीड़े मकोड़े से परेशान रहती हैं, तो आपको बता दें कि घर में आ रही या रहने वाली हमारी प्यारी बिल्ली रानी बहुत काम की है। बिल्लियों को चूहा या मूसक ही नहीं छिपकली भी खाने में खूब पसंद है। जिस घर में बिल्लियां रहती हैं, वहां छिपकली अपना घर नहीं बना सकते। बिल्लियां छिपकलियों को देख उछल कूद कर उन्हें पकड़कर खा जाती है।

सिट्रोनेला या लेमन ग्रास स्प्रे

घर पर आप लेमन ग्रास के पत्तों से स्प्रे बनाकर छिपकलियों को भगा सकती हैं। घर के गार्डन से लेमन ग्रास के कुछ पत्ते लाएं और पानी में उबालकर उसमें नींबू, फिनाइल गोली या नमक डालकर पकाएं और स्प्रे बॉटल में भरकर छिपकलियों पर स्प्रे करें।

फिनाइल पानी का स्प्रे

how to get rid of lizards

घर पर रखी फिनायल के कुछ ढक्कन को स्प्रे बॉटल में पानी के साथ मिलाएं और अच्छे से शेक करने के बाद छिपकलियों के ऊपर छिड़काव करें। इसके अलावा पोछा लगाते वक्त फिनाइल पानी से पोछा भी जरूर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: जली हुई लोहे का तवा हो या कड़ाही, घर पर पड़ी इस 1 चीज से होंगे नए जैसे

नींबू का रस

नींबू का रस भी छिपकलियों को मारने और भगाने के असरदार उपाय है। नींबू के रसको एक कप पानी में मिलाएं और स्प्रे करें। नींबू का खट्टापन छिपकलियों के स्किन पर पड़ते ही उन्हें जलन होने लगती है, जिससे वे घर से दूर भागते हैं।

लाल मिर्च का स्प्रे

does salt kill lizards

नींबू के खट्टेपन के अलावा मिर्च का तीखापन भी छिपकलियों का जान ले लेती है। इसलिए तीखे मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएं और छिपकलियों के ऊपर छिड़ककर उन्हें मार गिराएं।

नमक पानी का घोल

साधारण मनुष्यों और जानवरों से ज्यादा छिपकलियों की स्किन सेंसिटिव रहती है, जिसमें नमक पानी पड़ते ही उन्हें जलन होने लगती है। इसलिए स्प्रे बॉटल में नमक पानी डालकर छिपकलियों के ऊपर छिड़कें और उन्हें मार गिराएं।

इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *