Can Incognito Mode Be Hacked: क्या आप भी इनकॉग्निटो मोड को सेफ समझते हैं? अक्सर लोग कुछ चीजों को सर्च करने के लिए इस मोड का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या हो कि कोई आपके इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री निकालकर रख दे. ऐसा हो सकता है और हैकर्स बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकॉग्निटो मोड और उससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में.