किसे मिलेगी पहली जीत और कौन लगाएगा हार की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया- श्रीलंका में टक्कर, आंकड़ों में कौन किसपर हावी


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पहली जीत का इंतजार
दोनों टीमें शुरुआती दो दो मैच गंवा चुकी हैं

नई दिल्ली. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) की क्रिकेट टीमें वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में सोमवार (16 अक्टूबर) को भिड़ेंगी. यह मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 2-2 मुकाबले हार चुकी हैं. अभी तक दोनों को जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसे यहां पहली जीत मिलती है और कौन हार की हैट्रिक लगाकर आगे की अपनी राह मुश्किल करता है. दोनों टीमें अभी तक कितनी बार वनडे में आमने सामने हुई हैं और दोनों वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़ी हैं, आइए जानते हैं सबकुछ.

5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जहां पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरे मैच में उसे भारत ने दबोचा. दूसरी ओर श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें वनडे इंटरनेशनल मैचों में 103 पर टकराई हैं जहां 63 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं वहीं 36 में श्रीलंका ने बाजी मारी है. 4 मैच बेनतीजा रहे.

रोहित शर्मा ने लिए 5 बड़े फैसले, कप्तानी में रहे हिट तो बल्लेबाजी में सुपरहिट, पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा

वर्ल्ड कप में 11 बार ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का आमना सामना हुआ है
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का आमना सामन 11 बार हुआ है जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका के खाते में 2 जीत दर्ज है. एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. भारत में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का आमना सामना एक मैच में हुआ है जहां ऑस्ट्र्रेलिया ने जीत दर्ज की है.

श्रीलंका के लिए बुरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मैच से एक दिन पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर आई. कप्तान दासुन शनाका चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. शनाका की जगह श्रीलंकाई स्क्वॉड में चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका की दायीं जांघ की मांसपेशियों में चोट है. मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

Tags: Australia, Dasun Shanaka, ODI World Cup, Sri lanka


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *