लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ वर्ल्ड कप 2023 में अब भी बरकरार है। रोहित सेना ने बीते रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से धूल चटाई। भारत ने 20 साल बाद अंग्रेजों को वर्ल्ड कप में मात दी। इस जीत के साथ भारत के 12 पॉइंट हो गए और अब वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया था। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 129 रन पर ही ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में सातवें आसमान पर था। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर कुलदीप यादव भी चमके। हालांकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, आइये जानते हैं।
कुलदीप यादव को क्यों पड़ी कप्तान रोहित से डांट?
भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। हालांकि उन्हें थोड़ी कप्तान रोहित से डांट भी सुननी पड़ी। दरअसल, कुलदीप यादव इंग्लैंड की पारी का 22वां ओवर डाल रहे थे। उस ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज लायम लिविंगस्टोन एक गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए थे और गेंद उनके पैड्स पर जाकर लगी थी। अपील करने के बाद भी अंपायर ने आउट नहीं दिया। हालांकि इसके बाद रोहित ने रिव्यू नहीं लिया। लेकिन रिप्ले में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगती।
इसके बाद देखा गया कि रोहित शर्मा अपने गेंदबाज कुलदीप यादव को जाकर डांट रहे थे कि उन्होंने खुद डीआरएस क्यों नहीं लिया। यादव को लग रहा था कि यह विकेट हो सकती है। लेकिन उन्होंने अपने कप्तान की सुनी। दोनों के बीच की हुई इस बातचीत की अब वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि इसके बाद कुलदीप यादव ने ही 30वें ओवर में लिविंगस्टोन को आउट किया। कुलदीप ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।