कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में सरकारी राशन घोटाले का मामला सामने आया है. विजिलेंस शिमला की टीम ने सिविल सप्लाई में कार्यरत फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ सरकारी राशन के घोटाले के आरोप में मामला दर्ज किया है. वहीं, विजिलेंस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी सिविल सप्लाई के तहत मिलने वाले आटे को अपनी पत्नी की चक्की में पीसता था और उससे वह कमाई कर रहा था. ऐसे में विजिलेंस ने अब फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
4 साल से हेराफेरी को दे रहा था अंजाम
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम से आटा मील खोल रखी थी. आरोपी सिविल सप्लाई के राशन के तहत आने वाली गेहूं को अपने पत्नी के आटा मिल में पीसकर चोखी कमाई करता था. आरोपी फूड इंस्पेक्टर पिछले 4 सालों से इस हेराफेरी को बखूबी अंजाम दे रहा था. फूड इंस्पेक्टर की हेराफेरी के चलते डिपुओं में जो राशन लोगों को मिलना था, वह राशन फूड इंस्पेक्टर की पत्नी की आटा मिल में जा रहा था. हालांकि अब आरोपी पर विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है.
आरोपी के खिलाफ होगी विभागीय जांच
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि सिविल सप्लाई में फूड इंस्पेक्टर की इस गड़बड़ी की शिकायत जब विजिलेंस के पास आई तो विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए. आरोपी के खिलाफ अब विभागीय जांच भी हो सकती है. फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ सरकारी राशन में गड़बड़ी करने पर मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस शिमला की टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ₹6000 घूस लेते क्लर्क को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा, बिल भुगतान के लिए मांगे थे ठेकेदार से पैसे