कृपया ध्यान दें! IRCTC के फूड स्टॉल पर होश उड़ा रहे चूहे, VIDEO देख दंग रह जाएंगे आप – Rats feast on food at IRCTC stall in Madhya Pradesh video goes viral


डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईआरसीटीसी के एक फूड स्टॉल पर दावत उड़ाते हुए चूहों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी के साथ ही तरह-तरह के सवाल भी खड़े होने लगे। अक्सर आईआरसीटीसी के खाने को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन इस बार स्थिति काफी अलग थी, क्योंकि फूड स्टॉल पर चूहे खाने के ऊपर मंडरा रहे हैं।

कहां का है ये वीडियो?

वायरल हो रहा वीडियो सात जनवरी का है और यह मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन का बताया जा रहा है। रेलवे ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए यूजर्स से इस वीडियो की डीटेल भी मांगी।

यह भी पढ़ें: जब बैंक की ब्रांच में दिन दहाड़े घुस गया सांड, घूम-घूमकर फैलाई दहशत, VIDEO हो रहा है वायरल

सौरभ नामक ‘एक्स’ यूजर ने इटारसी जंक्शन पर मौजूद एक आईआरसीटीसी के फूड स्टॉल का वीडियो बनाया, जिसमें चूहों का उत्पाद देखा जा सकता है। यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

चूहे आईआरसीटीसी के भोजन निरीक्षण ड्यूटी पर… यही वजह है कि मैं रेलवे स्टेशन के वेंडर्स से खाना खाने से परहेज करता हूं!

वीडियो वायरल

37 सेकंड के वायरल हो रहे वीडियो में चूहे फूड स्टॉल पर मौजूद खाने की प्लेटों और कंटेनरों के ऊपर से बार-बार आते-जाते देखे जा सकते हैं। हालांकि, वीडियो पर रेलवे सेवा ने तुरंत से रिस्पॉन्स किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

रेलवे सेवा ने एक्स पर जवाब दिया कि डीएम (डायरेक्ट मैसेज) के माध्यम से अपना नंबर साझा करें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सकें। आप शीघ्र समाधान के लिए अपनी समस्या सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in या 139 डायल बता सकते हैं। इसके बाद रेलवे सेवा ने भोपाल डिविजन को टैग करते हुए मामले को जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उबर ड्राइवर की डरावनी हरकत! स्पीड में कार चलाते समय देख रहा इस्टांग्राम रील्स; पीड़ित ने शेयर किया वीडियो

भोपाल डिविजन ने क्या कुछ कहा?

रेलवे सेवा की ओर से मामला उठाए जाने के बाद भोपाल डिविजन ने कहा कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *