बाड़मेर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240129225819504.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कीओर से कृषि उपज मंडी में लाइसेंस शिविर व श्रीअन्न (मोटा अनाज)की उपयोगिता व अंगदान महादानका जागरूकता कार्यक्रम काआयोजन आयुक्तालय खाद्य सुरक्षाएवं औषिध नियंत्रण जयपुर केआयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी की सौ दिवसीय कार्य योजना का आयोजन किया जाना है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. सी एस गजराज केनिर्देशन में विभिन्न नवाचारों कीश्रंखला में सोमवार को कृषि मंडीबाड़मेर में शिविर का आयोजनएडिशनल सीएमएचओ डॉ. हरेन्द्रभाकर की अध्यक्षता में किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेशकुमार जांगिड़ ने उपस्थित