कृषि तकनीक और मशीनरी के मामले में ब्राजील भारत से है बहुत आगे, बराबरी करने में लग जाएंगे 25 साल
समिति ने कहा कि भारत में कृषि मशीनीकरण के योगदान से बीज में 15-20 प्रतिशत और उर्वरक में 15-20 प्रतिशत और अंकुरण दर में 7-25 प्रतिशत का सुधार होता है. वहीं, समय में 20-30 प्रतिशत, खरपतवार में 20-40 प्रतिशत और श्रम में 20-30 प्रतिशत की बचत होती है.