केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया देश के पहले FutureLABS सेंटर का उद्घाटन, स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए खुली नई राह – Union Minister Rajeev Chandrasekhar Inaugurates India’s 1st FutureLABS center


केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत के पहले FutureLABS केंद्र का उद्घाटन किया है। मंत्री ने यह उद्घाटन सी-डैक तिरुवनंतपुरम में किया। इस कार्यक्रम में कई बड़े एलान हुए हैं। सेंटर को सेंटर फॉर सेमीकंडक्टर चिप्स एंड सिस्टम्स फॉर स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रॉनिक्स नाम दिया गया है। सेंटर नेक्स्ट जनेरेशन चिप डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में खास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *