केरल के तिरुवनंतपुरम में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा बनाया गया पहला सैटेलाइट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को सौंप दिया गया है. इस सैटेलाइट को एलबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर वुमेन, पूजापुरा, तिरुवनंतपुरम की छात्राओं ने बनाया है. इस सैटेलाइट का पूरा नाम Women Engineer Satellite (वीसेट) रखा गया है. Indian Space Research Institute, LBS Institute of Technology for Women,