कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का एक्सीडेंट: प्रयागराज में काफिले की कार से टकराई फॉर्च्यूनर; एयरबैग नहीं खुलने से हाथ-पैर में लगी चोट


प्रयागराज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल की कार क्षतिग्रस्त होने के बाद इस हालत में दिखाई दी। - Dainik Bhaskar

कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल की कार क्षतिग्रस्त होने के बाद इस हालत में दिखाई दी।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक सवार को बचाने को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी काफिले में शामिल दूसरी कार से टकरा गई। एयरबैग नहीं खुलने से आशीष पटेल के हाथ-पैर में चोट आई है। हादसे के बाद उनको मिर्जापुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया। आशीष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। अपना दल (एस) में कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

बुधवार को आशीष पटेल की कार प्रयागराज से मिर्जापुर जाते वक्त मेजा में हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर अचानक उनके काफिले के आगे बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए काफिले की पहली गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आशीष पटेल की कार टकरा गई।

काफिले की गाड़ियां आपस में टकराने के बाद आशीष पटेल की गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

काफिले की गाड़ियां आपस में टकराने के बाद आशीष पटेल की गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बंपर टूटकर गिर गया। एयरबैग नहीं खुलने से आशीष के हाथ और पैर में चोट आई है। हादसे के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के लोगों ने आशीष को गाड़ी से उतारा।

आशीष पटेल को तुरंत दूसरी कार से मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां उनका प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया। एक्स-रे हुआ। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जांच में कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। अभी उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

हादसे की तस्वीरें देखिए…

हादसे के बाद आशीष पटेल सड़क किनारे बैठे नजर आए। उन्हें दूसरी गाड़ी से मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

हादसे के बाद आशीष पटेल सड़क किनारे बैठे नजर आए। उन्हें दूसरी गाड़ी से मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर में मंत्री आशीष पटेल को प्राथमिक इलाज दिया गया। उनका एक्स-रे किया गया।

मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर में मंत्री आशीष पटेल को प्राथमिक इलाज दिया गया। उनका एक्स-रे किया गया।

आशीष पटेल की एक तस्वीर में वो व्हील-चेयर पर बैठे नजर आए हैं। हालांकि, उनको गंभीर चोट नहीं आई है।

आशीष पटेल की एक तस्वीर में वो व्हील-चेयर पर बैठे नजर आए हैं। हालांकि, उनको गंभीर चोट नहीं आई है।

आशीष पटेल के पैर में चोट आई है। सुरक्षा गार्ड उनको सहारा देकर अस्पताल ले गए।

आशीष पटेल के पैर में चोट आई है। सुरक्षा गार्ड उनको सहारा देकर अस्पताल ले गए।

जानकारी के मुताबिक, आशीष पटेल प्रयागराज सर्किट हाउस से मिर्जापुर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें मिर्जापुर अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पहुंचना था। लेकिन, रास्ते में ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि वह सीट बेल्ट नहीं बांधे थे, इस वजह से एयरबैग नहीं खुला।

योगी सरकार में तकनीकी मंत्री हैं आशीष
आशीष पटेल की पत्नी अनुप्रिया अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, आशीष एमएलसी हैं। योगी सरकार में मंत्री हैं। 2017 में अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां से मनमुटाव के बाद अपना दल से अलग होकर अपना दल (सोनेलाल) पार्टी बनाई। आशीष पटेल योगी सरकार 2.0 में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।

अनुप्रिया पटेल और आशीष की शादी की बुधवार को सालगिरह भी है। उनकी शादी के 14 साल पूरे हो गए हैं।

अनुप्रिया पटेल और आशीष की शादी की बुधवार को सालगिरह भी है। उनकी शादी के 14 साल पूरे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

प्रयागराज में मारुति कारों के गोडाउन में लगी आग:हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा, 16 कारें जली; 2 करोड़ बताई जा रही कीमत

प्रयागराज में शुक्रवार को मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन (यार्ड हब) में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे वहां खड़ी कारों में आग लग गई। आग लगने से कारों के CNG सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। गोडाउन में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें बगल खड़ी कारों को चपेट में ले लिया। इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां जलकर राख हो गई। इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है। घटना झूंसी के अंदावा में पुरानी G.T रोड का है। पढ़िए पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *