कोंडागांव3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोंडागांव के छात्रावास में आलू-करेला की सब्जी खाने से 25 छात्र बीमार। अस्पताल में इलाज जारी।
कोंडागांव के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के बच्चे मंगलवार को फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आलू और करेला की सब्जी खाने से 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और दस्त होने लगी। इनमें से 4 छात्रों की हालत गंभीर है। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में कुल 147 बच्चे रहते हैं। 19 सितंबर की रात खाने में करेले और आलू की सब्जी बनी थी। जिसे चावल के साथ परोसा गया था। खाना खाने के बाद अचानक बच्चे बीमार हो गए। इसकी सूचना छात्रावास अधीक्षक को दी गई।
21 बच्चे डिस्चार्ज, 4 भर्ती
बताया जा रहा है कि बच्चों को उल्टी, दस्त, सिरदर्द, बुखार समेत अन्य परेशानियों की शिकायत थी। जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने 21 बच्चों को दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया है। 4 गंभीर रूप से बीमार बच्चे अस्पताल में ही भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। छात्रों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।