शक्ति सिंह/कोटा. कोटा के युवा दया और प्रेम की अनूठी तस्वीर पेश कर रहे है. दरअसल, चार से पांच युवाओं की टीम शहर के हर कोने में जाकर गली मोहल्ले चौराहों पर रहने वाले बेसहारा, बेजुबां डॉग के पास पहुंचकर उनका पेट भर रहे है. ये युवा प्रतिदिन डॉग फूड का एक बैग लाते हैं और करीब 50 से 60 डॉग्स को भरपेट भोजन देते हैं. इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य और दो दोस्त है यह पांच लोग अपने जेब के खर्चे से डॉग फूड लाते हैं.
रोहित बैरागी ने बताया कि इनके ग्रुप का नाम ‘अपने स्ट्रीट डॉग’ है और लगभग डेढ़ साल से यह बेसहारा गली मोहल्ले और चौराहों पर में घूमने वाले डॉग्स को ढूंढ-ढूंढ कर डॉग फूड खिलाते हैं. रोहित के कजिन भाई-बहन भी इसमें इनकी मदद करते है. इसके अलावा दो कॉलेज के दोस्त भी फूड के साथ-साथ अगर इन्हें कहीं बीमार या फिर एक्सीडेंटल डॉग्स मिल जाते हैं तो उनका इलाज भी करवाते हैं.
रोहित ने बताया कि हम पांच लोग है जो अपने जेब खर्च से स्ट्रीट डॉग के लिए फूड की व्यवस्था करते हैं. हमारे घर परिवार के लोग भी कभी-कभी हमारे लिए फूड पैकेट भिजवाते हैं या फिर सड़क किनारे जब भी कोई हमें इन डॉग्स को फूड खिलाते देखता है तो वह भी हमारी मदद कर देता है. सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो फ़ोटो जब भी डालते हैं तो कई ऐसे लोग होते है जो डोनेशन करना चाहते हैं तो वह भी फूड पैकेट डोनेट कर देते हैं. सभी सदस्यों का कहना है कि जब से इस काम से जुड़े हैं मन में सुकून रहता है कि हम भी समाज व दूसरों के लिए कुछ कर पा रहे हैं. इस खुशी को शब्दों में नहीं बताया जा सकता. टीम में मोहित बैरागी, प्रिंस वैष्णव, निखिल और अर्चना मौजूद है जो शहर के डॉग का ध्यान रखते हैं. साथ ही श्वानों व उनके छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बोरे से बने बिस्तर की भी व्यवस्था की जायेगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 13:42 IST