![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240120101057442.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
शक्ति सिंह/कोटा:- अगर आप अपने आस-पास देखें और एक्सप्लोर करें, तो आपको एजुकेशन सिटी कोटा में कई पिज्जा रेस्टोरेंट की दुकान मिल जाएगी. हम आपको ऐसी ही एक रेस्टोरेंट की जानकारी दे रहे हैं, जहां पर काफी खास ऑफर चल रहा है. कोटा के महावीर नगर इलाके में स्थित मिस्टर बिंग रेस्टोरेंट की दुकान पर 199 रुपए में अनलिमिटेड फास्ट फूड खाने को मिल रहा है. इसके साथ ही दुकान पर कई तरह की डिशेस कई वैरायटी के साथ मौजूद हैं.
फास्ट फूड शौकीनों के लिए खास ऑफर
फास्ट फूड के शौकीन लोगों के लिए एजुकेशन सिटी कोटा में यह खास ऑफर चल रहा है, जहां आपको अनलिमिटेड फास्ट फूड खाने को मिलेगा. यहां पर तीन तरह के पिज्जा, चाऊमीन, नूडल्स, फ्राइड राइस, पास्ता, सैंडविच, गार्लिक ब्रेड ब्राउनिंग विथ आईसक्रीम, 10 तरह के सलाद, कोल्डड्रिंक और भी कई सारे डिशेस मौजूद हैं. यह रेस्टोरेंट कोटा के महावीर नगर इलाके में मौजूद है. मिस्टर बिंग के नाम से मशहूर इस दुकान पर देश भर से आने वाले मेडिकल और इंजीनियर के स्टूडेंटस की भीड़ लगी रहती है. इस रेस्टोरेंट में जाने से पहले आपको टेबल बुक करवानी होगी.
199 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड पिज्जा
मिस्टर बिंग रेस्टोरेंट के संचालक सचिन मीणा ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट पर 199 रुपये में अनलिमिटेड पिज्जा सर्व किया जा रहा है. इसके अलावा हम गार्लिक ब्रेड, सैंडविच, तीन तरह के पास्ता, नूडल्स, चाऊमीन 10 तरह के सलाद सुप और कोक, आइसक्रीम भी देते हैं. हमारे यहां पर 3 प्रकार की पिज्जा है. आपका जो दिल करे, उसे आप खा सकते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक, जिन्हें फास्ट फूड का शौक है, वह भी खास तौर से इटैलियन डिश खा सकते हैं. हालांकि भारतीय सबसे ज्यादा इन डिश को खाना पसंद करते हैं. पिज्जा टोमैटो सॉस से भरपूर क्रिस्पी क्रस्ट और उस पर सब्ज़ी के साथ सबसे ऊपर चीज़ बहुत ही मजेदार लगता है. एक स्वादिष्ट पिज्जा आपके दिन को शानदार बनाने के लिए काफी है.
.
Tags: Food, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 14:54 IST