Koderma: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय सीएच हाई स्कूल मैदान में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड और शिव तारा शिशु मंदिर तिलैया के बीच मैच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधवाटांड़ की स्कूल ने 29.2 ओवर में 328 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें आशीष कुमार ने शानदार 111 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं अंकित ने 47 रन शंकर ने 31 रन और सुमित ने 28 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए शिव तारा स्कूल की ओर से सोनू ने तीन विकेट और प्रिंस तथा मयंक ने दो दो विकेट चटकाए.बाद में बल्लेबाजी करने उतरी शिवतारा शिशु मंदिर की टीम 19.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी. जिसमें मयंक राज ने 17 सोनू ने 23 और सनी ने 12 रन का योगदान दिया.गेंदबाजी करते हुए आदर्श प्लस टू स्कूल की ओर से सुमित ने पांच विकेट और अभिषेक पंकज आयुष ने एक-एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच मधवाटांड स्कूल के सुमित यादव को दिया गया. मैच में अंपायर विशाल कुमार और कुमार सुनील कश्यप तथा स्कोरर अक्षय कुमार थे.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में छात्रों के लिए मानसिक समस्याओं को लेकर संगोष्ठी आयोजित