कोडरमा: फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद डीएस से हटाए गए डॉ मनोज


Koderma: फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद इलाज में लापरवाही को लेकर सदर अस्पताल के डीएस मनोज कुमार को हटाया गया है. डीसी मेघा भारद्वाज जब सदर अस्पताल पहुंचीं थीं तो अस्पताल उपाधीक्षक मौजूद नहीं थे. डीसी के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के संचालन के लिए डा रंजीत कुमार को सदर अस्पताल कोडरमा के उपाधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया है. उन्हें यह कहा गया है कि डा मनोज कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल कोडरमा से उपाधीक्षक का प्रभार 24 घंटे के अंदर ग्रहण कर सदर अस्पताल कोडरमा के भौतिक एवं प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. इधर सिविल सर्जन से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

रोगियों से मिल विधायक ने जाना हाल चाल

स्थानीय विधायक नीरा यादव ने फूड पॉइजनिंग की सूचना के बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. गोलगप्पे के खाने से कई बच्चे समेत कई लोगों के बीमार होने पर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंच कर रोगियों से मिल उपस्थित चिकित्सकों रंजीत कुमार, विकास कुमार एवं अस्पताल कर्मियों को आवाश्यक निर्देश दिया. विधायक के साथ जिप सदस्य महेंद्र यादव, राजेश सिंह, संजीव यादव, प्रवीण पांडे, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र यादव, चन्दन सिंह, राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

बच्चे एवं महिलाओं का हाल-चाल जानने पहुंचे झामुमो जिला अध्यक्ष

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलरोटांड़ एवं गोसाई टोला के बीमार लोगों का हाल जानने झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे. सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचकर सभी मरीजों एवं बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सभी ठेला खोमचा एवं फास्ट फूड दुकानों में अभियान चलाकर जांच करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ सभी मिठाई की दुकानों में भी जांच करने की आवश्यकता है, क्योंकि सामने दुर्गा पूजा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *