
कोरबा – जिले में एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इसमें एक चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधौरी गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गिधौरी गांव में रहने वाले श्रवण कुमार के परिवार में उसकी पत्नी राजकुमारी, दो बेटा और एक बेटी हैं। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे पति-पत्नी और बच्चे समेत पड़ोस में रहने वाले दो और बच्चे एक साथ रोटी और चाय का सेवन किया। उल्टी और मुंह से निकलने लगा था झाग नाशता करने के बाद श्रवण कुमार दोनों भाई-बहन बाहर खेलने चले गए थे । कुछ देर बाद मुंह से झाग निकलने पर बच्चों ने घर आकर माता-पिता को इसकी जानकारी दी। वहीं एक के बाद एक सभी की हालत बिगड़ने लगी। इसकी सूचना 112 और 108 को दी गई, जहां मौके पर पहुंची संजीवनी के माध्यम से सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।