कोल्हान की खबरें : चांडिल में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल


Chandil (Dilip Kumar)टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर उरमाल मोड़ के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. इस दुर्घटन में बाइक सवार एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को चौका थाना की पुलिस इलाज के लिए तत्कार अनुमंडलीय अस्पातल चांडिल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहत इलाज के लिए दोनों को जमशेदपुर भेज दिया गया. घायलों की पहचान चौका थाना क्षेत्र के बेगुनाडीह, बानसा के रहने वाले छुटू कर्मकार और तरू देवी के रूप में किया गया है.

इसे भी पढ़ें :  कोडरमा : क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन, डीएवी कोडरमा को मिला गोल्ड

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार टुडू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने धक्का मारेन वाले कार को जब्त कर लिया है. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि छुटू के चेहरे पर चोट लगी है, जबकि महिला के दोनों पैरों पर गंभीर चोट लगी है. बताया गया कि दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार के घर उरमाल जा रहे थे. इसी क्रम में उरमाल मोड़ के पास कार ने उनके बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा : क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन, डीएवी कोडरमा को मिला गोल्ड

आदित्यपुर : समिति ने 8वें स्थापना दिवस पर लिया नशामुक्ति का संकल्प

Adityapur (Sanjeev Mehta)नागरिक समन्वय समिति ने अपना 8वां स्थापना दिवस रविवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर गजिया डैम स्थित किसान भवन में समारोह पूर्वक मनाया. इस मौके पर 8 पौंड का केक काटा गया. समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने की. संचालन मनोज सिंह ने और स्वागत भाषण निरंजन मिश्रा ने दिया. समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक एके श्रीवास्तव ने समिति के कार्यकलाप की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने जिस तरह पिछले आठ वर्ष आदित्यपुर की जन समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उसके समाधान का प्रयास किया वह सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : आदिम जनजाति महिला हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मौके पर विशिष्ट अतिथि सुवर्ण रेखा परियोजना के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने कहा कि समिति ने जिस उद्देश्य के साथ आठ वर्षों का कार्यकाल पूरा किया है वह काबिले तारीफ है. मौके पर अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण ने कहा कि आनेवाला साल समिति का आदित्यपुर को नशामुक्त करना रहेगा. जिसको लेकर आज कार्ययोजना बन रही है. इसके अलावा अपने उद्देश्य जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करना भी एजेंडे में समाहित रहेगा. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर आदित्यपुर की ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय विजेता श्रेया सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर समिति ने सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में महासचिव अजित कुमार, विमल सिंह, अशोक सिंह, महिला सेल की अध्यक्ष सुमन राय, संजय कुमार, राजमंगल ठाकुर, करुनलता मिश्रा, शशि प्रभा सिंह, केडी सिंह, मनीष केडिया, मंजू देवी, रोली मिश्रा, बबीता सिंह, पीएन पांडेय, मदन सिंह, रतन सिंह, रमन चौधरी, रूबी देवी, नीतू सिंह, रेखा देवी, पुष्पा देवी, उमेश सिंह आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : नाला में 40 एकड़ जमीन चिन्हित, जल्द बनेगा आईटी यूनिवर्सिटी- स्पीकर

घाटशिला : शिक्षा सहायता केंद्र युक्तिडीह में वार्षिक उत्सव

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : आरडीए संस्था द्वारा संचालित शिक्षा सहायता केंद्र युक्तिडीह में वार्षिक उत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थी. समारोह को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है. आरडीए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है. बालिकाओं के शिक्षा को लेकर आभिभावकों में जागरूकता आयी है. गरीब व कमजोर बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान किया जा रहा.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : ईट सोलिंग सड़क को तोड़े जाने के खिलाफ ग्रामीण हुए मुखर

प्रतिवर्ष मैट्रिक का परीक्षाफल बेहतर रहा है. इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, कांचन कर, तपन वर्मन, बेला कर, हरिशंकर भकत, संजय हांसदा, दुष्यंत पाल, प्रशांत दास, दुर्गा दण्डपाट, भादो माण्डी, दीपक विषई, सुखदेव सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन शिखा गोप और पूजा माण्डी ने किया.

इसे भी पढ़ें : गढ़वा : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मां-बाप हैं नेत्रहीन

चांडिल : रघुनाथपुर वन विश्रामगार में दिव्यांग दिवस समारोह

  • दिव्यांगजनों के लिए और उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं : हरेलाल महतो

Chandil (Dilip Kumar)नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर वन विश्रामागार परिसर में रविवार को झारखंड विकलांग संरक्षण समिति, नीमडीह की ओर से दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शामिल हुए. मौके पर उन्होंने अपने हाथों से 215 दिव्यांगो को कंबल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि दिव्यांगजनों की मांग अब सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के माध्यम से संसद में गूंजेगी. आजसू पार्टी अब दिव्यांगों की आवाज बनेगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के हर प्रकार की सेवा के लिए वे सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में आरबी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के शिविर में 5 हजार लोगों के बीच कंबल वितरण, 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह

दिव्यांगों ने बताई अपनी व्यथा

हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर सरकारी खजाने का लूट मचा रखी है. यह कार्यक्रम सिर्फ दिखावा है और जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. मौके पर दिव्यांगों ने अपनी व्यथा सुनाई और समस्याओं के निष्पादन के लिए सरकार से गुहार लगाई. इस अवसर पर झारखंड विकलांग संरक्षण समिति के अध्यक्ष डा. अरुणेंद्र कुमार सिन्हा, सलाहकार सलिल महतो, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, डा. चंद्र मोहन गोराई, सुरेंद्र नाथ महतो, आनंद प्रमाणिक, ग्राम प्रधान रघुनाथ महतो, गुणधर गोप, खगेन मोदी, सुरजीत महतो समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : तीन राज्यों में बीजेपी की जीत नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा : कमलेश सिंह

दिव्यांगों की मांगें पूरी करे सरकार

झारखंड विकलांग संरक्षण समिति, नीमडीह के अरुण कुमार महतो ने बताया कि दिव्यांगों को विकलांग अधिनियम 1995 के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के 2004 के बुकलेट के अनुसार सारी सुविधा नहीं मिल रहा है. दिव्यांगजनों की मुख्य मांगों में दिव्यांगों के लिए अनुमंडलस्तरीय आवासीय विद्यालय खोलने, सभी दिव्यांगों को प्रति माह 30 किलो अनाज मुफ्त देने, आवश्यकता अनुसार कृतिम अंग, व्हील चेयर, स्कूटी, ईएनटी मशीन आदि देने, बस में निशुल्क यातायात की सुविधा देने, शिक्षित दिव्यांगों को 10 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देने, अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास देने, प्रतिमाह तीन हजार पेंशन देने, दिव्यांगजनों को बगैर कतार लगाए उनके काम निष्पादित करने आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों की मांगे पूरी करें.

इसे भी पढ़ें : कोल्हान की खबरें : आदित्यपुर में अधिवक्ता दिवस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया याद

चाईबासा : राणी सती दादी मंदिर में प्रतिदिन हो रहा मंगल पाठ एवं भजन

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : राणी सती जी मन्दिर आमला टोला में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के षष्ठम दिवस पर प्रातः 8 बजे से पूजन ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न 3 बजे से धनबाद से आए मंगल पाठ वाचक अभिषेक सिंघल एवं सहयोगी ने मंगल पाठ किया एवं मां के मीठे भजन गाए. 7:30 संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया. मंगल पाठ सेवा श्री दादी भक्त द्वारा एवं प्रसाद सेवा आनंद शर्मा द्वारा की गयी. श्री राणी सतीजी मन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि आज के मंगल पाठ में नारी शक्ति की व्याख्या की गयी और उल्लेख किया गया कि विद्या की देवी मां सरस्वती, संस्कार, वैभव की देवी मां लक्ष्मी और शक्ति की देवी मां दुर्गा हैं. जब-जब पृथ्वी पर आसुरी शक्तियों का आगमन हुआ तब-तब उनका सर्वनाश देवी ने नव-रूप लेकर किया. कलयुग में नारी शक्ति के रूप में श्री राणी सती जी का प्रादुर्भाव हुआ.

इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : आदिम जनजाति महिला हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर चुनरी ओढ़ कर महिलाएं, बालिकाएं मंगल पाठ का वाचन कीं. प्रमाणिकता है कि मंगल पाठ करने से मां जगदंबा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. सभी सुधी भक्तों से अनुरोध है मंगल पाठ में नित्य भाग लेकर, दर्शन लाभ ले कर पुण्य के सहभागी बनें. कार्यक्रम संयोजक मंडली में प्रभात पसारी, सुशील पसारी, राकेश बुधिया, इन्द्र पसारी, नरेश अग्रवाल,अनूप जोशी, तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी, अमित रुंगटा, बजरंग अग्रवाल, कपिल गोयल, अजय मोहता, नारायण पाडिया, अंचल पसारी, केशव पिरोजीवाला, आशा खिरवाल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा : क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन, डीएवी कोडरमा को मिला गोल्ड

चाईबासा : वाईजेसीसी ने सीसीए क्रिकेट क्लब को 161 रनों से हराया

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे 30वे एस आर रूगटा क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में 161 रनों से पराजित किया. मैच का टॉस सीसीएस चक्रधरपुर की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. बल्लेबाजी करने के लिए उतरी वाई जेसीसी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 9 विकेट होकर 273 रन बना डालें. टीम के तरफ से अर्जुन यादव ने शानदार 73 रनों की पारी खेली यशस्वी मिश्रा ने 49 सत्यम यादव ने 48 तथा आयुष पाल ने 31 रनों की पारी खेली.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा : क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन, डीएवी कोडरमा को मिला गोल्ड

वाईजेसीसी के तरफ से सफल गेंदबाज सचिन दुबे रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए. पूरी टीम दोनों विकेट खोकर 273 बनाकर आउट हो गई. 274 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी सीसीए चक्रधरपुर की टीम 29 ओवर में 10 विकेट खोकर 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सीसीए टीम के तरफ से सफल बैट्समैन सचिन दुबे रहे जिन्होंने 29 रनों की पारी खेली. विजय सैनी ने 22 तथा विश्वजीत कुमार ने 19 रनों की पारी खेली। वाईजेसीसी के सफल गेंदबाज पार्टी सत्यम यादव रहे जिन्होंने 6 खिलाड़ियों को आउट किया.

इसे भी पढ़ें : गढ़वा : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मां-बाप हैं नेत्रहीन

मजदूरों को समान काम का समान वेतन देना होगा : संयुक्त यूनियन

  • मजदूर झुकेंगे नहीं, अपनी जान दे देंगे

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : संयुक्त यूनियन की बैनर तले ठेका मजदूरों ने एक दिवसीय हड़ताल कर आंदोलन किया. ठेका मजदूरों की एक दिवसीय हड़ताल पर जाने से गुवा सेल अस्पताल, सेल की कैंटीन तथा साफ सफाई पूरी तरह से ठप रहा. मजदूरों की एक दिवसीय हड़ताल को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने संयुक्त यूनियनों को बैठक के लिए बुलाया. जहां बैठक में सेल प्रबंधन ने ठेका मजदूरों की मिलने वाली सुविधाओं मैं कोई भी कटौती नहीं करने की बात कही गई. और इसके साथ ही सभी ठेका मजदूरों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर सोमवार से ड्यूटी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : धनबाद से बड़ी खबरः जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

बैठक के बाद संयुक्त यूनियनों ने आज रविवार देर शाम को गुवा रामनगर स्थित एसबीआई बैंक के पीछे तकरीबन 400 ठेका मजदूरों के साथ बैठक कर सेल प्रबंधन से हुई वार्ता को ठेका मजदूरों के समक्ष रखी. इस दौरान संयुक्त यूनियन के रामा पांडे ने मजदूरों को संबोधित कर कहा कि सभी ठेका मजदूरों के एक दिन हड़ताल करने से सेल प्रबंधन का नींद खुली और उन्होंने वार्ता करने के लिए बुलाया.एकता में ही जीत होती है. परंतु कुछ दलाल किस्म के नेता एवं यूनियन है जो यहां की बातों को सेल प्रबंधन तक पहुंचाती है. ऐसे दलाल किस्म के नेता एवं यूनियनों को माला पहनाई जाएगी. मंच से हम ऐलान करते हैं कि ठेका मजदूरों की जो मांगे हैं वह तो सेल प्रबंधन को देना ही है.

इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, जर्मनी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली, तूफान की कारण हजारों पेड़ उखड़े, 350 लोग जख्मी

साथ ही समान कार्य का समान वेतन भी देना होगा. अगर सेल प्रबंधन सेवानिवृत्त सेल कर्मियों को क्वार्टर तथा उनके एक आश्रित को नौकरी देना चाहती है तो हम भी मांग करते हैं जितने भी सप्लाई, नोटशीट तथा ठेका मजदूर है उन्हें भी सेल प्रबंधन एक करोड़ रुपए दे और सभी मजदूर अपनी नौकरी को दान में दे देंगे.वही बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो ने कहा कि आज जो मजदूरों को सुविधा मिल रही है वह दान में नहीं मिल रही है. सीजीएम कमल भास्कर अपनी दान पेटी से नहीं दे रहे हैं. यह सारी सुविधाएं केंद्र सरकार से नियमों के अनुसार उन्हें मिल रही है. कुछ दलाल किस्म के नेता के बहकावे में आकर मजदूरों की सुविधाओं को सेल प्रबंधन बंद कर देना चाह रही थी परंतु हम संयुक्त यूनियन ने मिलकर सेल प्रबंधन के इस खेल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. ऐसे सीजीएम को हम जड़ से उखाड़ फेंकना भी जानते हैं.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती, श्री चित्रगुप्त पूजा महासमिति ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सारंडा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कुल बहादुर, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अंतर्यामी महाकुड ने भी अपनी बातों को रखा. मंच का संचालन नरेश दास ने किया. इस मौके पर संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा, सीटू के अध्यक्ष मनोज मुखर्जी, समीर हलदर, झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सारंडा मजदूर संघ के अध्यक्ष कुल बहादुर सहित 400 की संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जेम्को मैदान के अतिक्रमण का विरोध, स्थानीय लोगों ने की बैठक

मनोहरपुर : चिक बड़ाईक उत्थान समिति की बैठक

Manoharpur (Ajay Singh) : रविवार को झारखण्ड राज्य चिक बड़ाईक उत्थान समिति के तत्वावधान में आनन्दपुर प्रखंड के ग्राम रुंघीकोचा में मनोहरपुर सह आनन्दपुर प्रखण्ड कामेटी की बैठक हुई.जिसमें समाज से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही आगामी 07 जनवरी 2024 को सामाजिक मिलन समरोह साह वनभोज करने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया.तथा सामाज को आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने के लिए विशेषकर बच्चों को शिक्षा के प्रती बढ़ावा देने एवं समाज को नशा मुक्त करने पर जोर दिया गया.वहीं मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में विभिन्न गांवों में रह रहे चिक बडाइक समुदाय के के लोगो को एकजुट करने के लिए निर्णय लिया गया.इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज के नेता हरेंद्र बड़ाईक ने हर हाल में समाज को शिक्षित एवं बेरोजगारी मुक्त करने पर बल दिया.

इसे भी पढ़ें : कोल्हान की खबरें : आदित्यपुर में अधिवक्ता दिवस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया याद

इस बैंक बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य चीक बड़ाईक उत्थान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशचंद्र चीक बाईक, जिला अध्यक्ष हरिश चन्द्र बाईक, जिला सचिव फलिंदर चीफ बड़ाईकाय, जिला कोषाध्यक्ष चमन चीफ बड़ाईक,प्रखंड अध्यक्ष बलराम बड़ाईक, सचिव लक्ष्मण बड़ाईक आदि वक्ताओं ने समाज के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास पर अपने बातों को रखा. इस बैठक में मुख्य रूप से अजित बड़ाईक, सीताराम बड़ाईक, राजकिशोर बड़ाईक, लखिराम बड़ाईक, दिपक बडाईक, एवं अन्य सदस्य उपरियत थे.बैठक के अंत में प्रखंड उपाध्यक्ष सूरज चीक बड़ाईक ने उपस्थित समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का समापन किया गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *