हाइलाइट्स
विराट कोहली ने छक्का जड़कर अपना 78वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया
विराट कोहली के वनडे करियर की यह 48वीं सेंचुरी थी
अंपायर रिचर्ड केटलब्रो का एक निर्णय सुर्खियों में रहा
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को यूं ही चेज मास्टर नहीं कहा जाता है. कोहली ने अपने 48वें वनडे शतक की मदद से भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में लगातार चौथी जीत दिलाई. भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश (IND vs BAN) ने 257 रन का लक्ष्य रखा था जो उसने 41. 3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए. विराट ने सिक्स के जरिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की 78वीं सेंचुरी पूरी की. हालांकि विराट को 80 से 100 रन तक पहुंचने में सफर आसान नहीं रहा. कोहली के शतक पूरा कराने में फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रो (Richard Kettleborough) के निर्णय का भी अहम रोल रहा.
विराट कोहली जब 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब, भारत को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी. विराट बाउंड्री के जरिए अपना शतक पूरा करना चाहते थे. भारतीय पारी का 42वां ओवर बांग्लादेश की ओर से स्पिनर नसुम अहमद (Nasum Ahmed) लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद नसुम ने डाउन द लेग साइड फेंकी, जो निश्चिततौर पर वाइड थी. भारतीय ड्रेसिंगरूम में भी इस गेंद को देखकर सब हैरान थे.
इसके बाद सभी आश्वस्त थे कि अंपायर इसे वाइड देंगे. उस समय विराटा का चेहरा देखने लायक था. लेकिन अंपायर केटलब्रो ने इसे वाइड नहीं दी. केटलब्रो के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान थी जो किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर उन्होंने ऐसी स्माइल क्यों दी. ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने कोई रन नहीं लिया. उन्होंने तीसरी गेंद को डीप मिडविकेट की ओर छक्के के लिए बाउंड्री पार भेजकर अपना शतक पूरा किया.
बांग्लादेश के खिलाफ ये 5 भारतीय रहे जीत के हीरो, इनके दम पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लगाया जीत का चौका
Virat Kohli 26000 international runs: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बने 26 हजारी, सचिन को इस मामले में छोड़ा पीछे
Umpire doesn’t give wide to virat
Best moment of match. #indiavsbangladesh #INDvBAN #ViratKohli #ICCCricketWorldCup #INDvBAN #ViratKohlipic.twitter.com/2sI4kHexFC— 101™ (@VattaVujay) October 19, 2023
कोहली ने वर्ल्ड कप में 8 साल बाद जड़ा सैकड़ा
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 8 साल बाद शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने विश्व कप में अपना आखिरी शतक 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था. 2019 वनडे विश्व कप में विराट 5 अर्धशतक जड़ने में जरूर सफल रहे लेकिन वह इसे शतक में तब्दील नहीं कर सके थे. विराट अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. भारत में आयोजित हो रहे 13वें वनडे विश्व कप में कोहली से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं.
गिल को डब्ल्यूटीसी फाइनल में दिया था विवादास्पद आउट
रिचर्ड केटलब्रो वही अंपायर हैं जिन्होंने इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में भारतीय ओपनर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विवादास्पद तरीके से आउट दिया था, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था.
.
Tags: India vs Bangladesh, ODI World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 06:01 IST