क्‍या आप दिल्‍ली में तलाश रहे हैं जापानी फूड? इस रेस्‍टोरेंट का खाना जीत लेगा दिल, जानें लोकेशन


रिया पांडे/ दिल्ली. भारत में कोरियन, चाइनीज और जापनी ड्रामा को बहुत पसंद किया जा रहा है. वहीं, अब इन देशों का भोजन भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. अगर आप भी जापनी खाना खाने के शौकीन हैं, तो चलिए आज हम आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जापानी थीम के साथ खाना खाने का आनंद मिलेगा.

हाराजुकू टोक्यो कैफे साकेत के सेलेक्‍ट सिटी वॉक मॉल में स्थित है. कैफे के मैनेजर सागर ने बताया कि जापान में एक हाराजुकू जगह है, जहां पर जापान के सभी अलग अलग कल्चर के फूड को रिप्रजेंट करते हैं. उसी की थीम पर ये हाराजुकू टोक्यो कैफे खोला गया है, जिससे सभी कल्चर के लोग एक ही जगह पर खाने का आनंद ले सकें. वहीं, इस कैफे में आपको सभी जापान की फेमस डिश खाने के लिए मिल जाएगी.

इतने रुपये में भरपेट खा सकते हैं खाना
कैफे के मैनेजर सागर के मुताबिक, इस कैफे में आपको जापान के सभी फेमस पेन केक, टोफू, सुमिबी अबुरियाकी, चाशू रामेन आदि खाने को मिल जाएंगे. वहीं, खाने की कीमत की बात करें, तो दो लोग 2000 रुपये में आराम से भरपेट खा सकते हैं.

इस कैफे की टाइमिंग और लोकेशन
हाराजुकू टोक्यो कैफे सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुलता है. जबकि सेलेक्‍ट सिटी वॉक मॉल का नजदीकी मेट्रो स्टेशन साकेत है.

Tags: Food, Food 18, Japan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *