क्या आप भी हैं मैगी खाने के शौकीन? दिल्ली में इस जगह करें ट्राई, जानें लोकेशन


गौहर/दिल्ली: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में गए हैं, तो यहां के नॉर्थ कैंपस से भी रूबरू जरूर हुए होंगे. इसी कैंपस के बाहर बच्चों का सबसे फेवरेट ईटिंग पॉइंट है, जिसका नाम टॉम अंकल मैगी पॉइंट है. इस मैगी पॉइंट के मालिक संदीप ने बताया कि इस स्टॉल को 1978 में शुरू की थी. उन्होंने बताया कि  आज तक इस पॉइंट की पब्लिसिटी के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया, न पैमप्लेट बंटवाए और न विज्ञापन निकलवाए हैं, सिर्फ स्वाद की वजह से लोग टीवी और न्यूजपेपर से लेकर सभी लोग यहां आते हैं.

इस मैगी प्वाइंट के मालिक ने बताया कि इस स्टॉल को 1978 में सहारनपुर से मेरे पिता जी स्व. रमेश कटारिया, ने खालसा कॉलेज के सामने शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उनका निक नेम टीटू था, जो बाद में टॉम अंकल के नाम से मशहूर हो गए. इस नाम को खालसा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उन्हें दिया था. उन्होंने बताया कि शुरूआत में इस दुकान पर शिकंजी, जल-जीरा और लाइम सोडा जैसी चीजें बेचा करते थे,  मौसम की तब्दीली के अनुसार ठंडा बिकना कम हो जाता था, इसलिए उन्होंने खाने का काम भी शुरू कर दिया था.

50 से ज़्यादा प्रकार की मैगी 
मैगी प्वाइंट के संचालक ने बताया कि इस स्टॉल पर लगभग 54 प्रकार की मैगी बनाई जाती है. चीज, बटर, वेजिटेबल, वाइट सॉस, रेड सॉस, चीज कॉर्न, पनीर मसाला मैगी इनमें शुमार हैं. उन्होंने बताया कि ऑल इन वन मैगी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें वेजिटेबल, पनीर, बटर, चीज, ऑरिगैनो सभी चीजें डाली जाती हैं. इसके बाद, अपना बनाया स्पेशल मसाला मैगी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ा देता है.

यहां जानें मैगी पूरी रेसिपी
इस दुकान के मालिक ने बताया कि यहां पर, मैगी को बिल्कुल घर की तरीके से बनाया जाता है, सिर्फ इसमें खास मसाले डाले जाते हैं. एक खास बात यह है कि इस मैगी में कोई ऑइल का प्रयोग नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पर कोई भी चीज फ्राई भी नहीं की जाती है. सिर्फ सादी-सी मैगी तैयार की जाती है, जिसमें इसके स्पेशल मसाले होते हैं. अदरक और लहसुन का तड़का दिया जाता है और इसमें तीन तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कई मसालों का मिश्रण होता है, जिसे आप एक तरह के चाट मसाले के साथ समझ सकते हैं. यहां पर आप मैगी 40 रुपए से लेकर 120 रुपए तक में खा सकते हैं.

यहां कैसे पहुंचे मैगी खाने
यहां की मैगी खाने के लिए आपको मेट्रों की यलो लाइन से जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर-4 से बाहर निकलते ही, किसी भी रिक्शा से कमला नगर मॉरिस चौक के पास पहुंचना होगा. इसके पास में टॉम अंकल का मैगी पॉइंट दिख जाएगा. यह पॉइंट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है. आप यहां पर सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक कभी भी आ सकते हैं. केवल रविवार के दिन 4:00 बजे के बाद ही यह पॉइंट खुलता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 07982980880 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Delhi University, Food 18, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *