हाइलाइट्स
आस्ट्रेलिया में क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल माना जाता है, उसकी दीवानगी वैसी ही है जैसी भारत में
वहां का समाज अपने क्रिकेट कप्तान को खास सम्मान और तवज्जो देता है
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने छठा वर्ल्ड कप जीत लिया है. पैट क्यूमिंग इस विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं. कहा जाता है कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की लोकप्रियता भारत से कम नहीं है. लोग वहां इस खेल के दीवाने हैं. वहां इस खेल की दीवानगी को देखते हुए माना जाता है कि आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कप्तान वहां के प्राइम मिनिस्टर के गैर आधिकारिक तौर पर सबसे खास शख्स होता है. समय समय पर ये बात खुद आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ही नहीं कहते रहे हैं बल्कि कई आस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर ने ये बात कही है.
इस तरह कह सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान को देश में प्रधानमंत्री के बाद गैर आधिकारिक तौर पर दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है. कप्तान टीम का नेता होता है. देश के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय का प्रतीक होता है. एक ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री ने एक बार कहा था कि क्रिकेट टीम के कप्तान के बाद उनकी नौकरी देश में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी थी.
वैसे ये बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया अपने क्रिकेट कप्तानों को भरपूर इज्जत और सम्मान देता है. उन्हें रोल मॉडल माना जाता है. ज्यादातर ऐसे शख्स को क्रिकेट कप्तान बनाया जाता है जो प्रेरणा देने वाला और विवादों से परे हो. आस्ट्रेलिया में क्रिकेट कप्तान अक्सर देश में खास अवसरों और प्रोग्राम्स में बुलाये जाते हैं. उन्हें खास तवज्जो दी जाती है.

आस्ट्रेलिया में कप्तान को खासी इज्जत दी जाती है और देश में वह एक ताकतवर हस्ती होता है. जिसका असर देश में और लोकप्रियता में देखने को मिलता है. AFP
क्या कहा था डेरेन लेहमैन ने
कुछ साल पहले तत्कालीन आस्ट्रेलियन क्रिकेट कोच डेरेन लेहमैन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान प्रधानमंत्री के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर है. हर कोई चाहता है कि वह फिट रहें. आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें.
तब कोच लेहमैन ने तत्कालीन आस्ट्रेलियन क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को लेकर कहा, “वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, जिसे प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है. हमें अपने कप्तान के अच्छा खेलने की जरूरत है.”
किस प्रधानमंत्री ने कहा था कि क्रिकेट कप्तान हमसे ज्यादा अहम
इसी बातचीत के परिप्रेक्ष्य में लेहमैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड को उद्धृत करते हुए कहा, हॉवर्ड ने भी ये बात कही थी कि क्रिकेट कप्तान हमारे देश में प्रधानमंत्री के बाद सबसे खास शख्सियत के तौर पर माना जाता है. उसे देश में रोल मॉडल माना जाता है.

आस्ट्रेलिया में भी हर जगह बच्चे उसी तरह क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं, जिस तरह भारत में.(विकी कामंस)
कितना चुनौतीपूर्ण होता है उसका काम
कप्तानी संभालना अतिरिक्त चुनौतीपूर्ण काम माना जाता है. मैदान पर जो हो रहा है उसे प्रबंधित करना, निर्णय और रणनीति लागू करना, टीम भावना और ऊर्जा बनाए रखना और मीडिया से निपटना ऐसा चुनौतीपूर्ण काम है, जो कप्तान के जिम्मे होता है. सभी आस्ट्रेलिया क्रिकेट कप्तानों को एक खास मानसिक दृढ़ता का धनी माना जाता रहा है, जो हार नहीं मानते हुए मैदान में कुछ भी कर सकने में सक्षम थे.
क्या कहा था ग्लेन मैकग्राथ ने
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भी एक बार कहा था कि एक ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री ने कहा है कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट कप्तान का काम सबसे खास होता है, उसके बाद ही प्रधानमंत्री का काम आता है. लिहाजा किसी भी आस्ट्रेलियन क्रिकेट कप्तान को अपना काम हल्के में नहीं या कम गंभीरत से नहीं करना चाहिए.
क्रिकेट कप्तान की इमेज लीजेंड होता है
वैसे ये हकीकत है कि आस्ट्रेलिया का हर क्रिकेट कप्तान अपने आपमें एक लीजेंड होता है और उसकी बहुत इज्जत वहां होती है. उसे लेकर काफी दीवानगी आम पब्लिक में होती है.
तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तानों को नेशनल ऑस्ट्रेलिया डे काउंसिल द्वारा ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया. 1989 में एलन बॉर्डर, 1999 में मार्क टेलर और 2004 में स्टीव वॉ को साल का सबसे खास शख्स माना गया. स्टीव वॉ को ऑस्ट्रेलिया के नेशनल ट्रस्ट द्वारा ऑस्ट्रेलियाई लिविंग ट्रेजर के रूप में नामांकित किया गया. अपनी मृत्यु से पहले डॉन ब्रैडमैन भी आस्ट्रेलिया में उसके जीवंत खजाना माने जाते थे.
किस तरह आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोलता है
अब ये भी जान लेते हैं कि किस तरह क्रिकेट का जादू आस्ट्रेलिया में भी सिर चढ़कर बोलता है. वर्ष 2007 में आस्ट्रेलियाई अखबार द एज ने एक रायशुमारी की, जसमें ये पाया गया कि 59 फीसदी ऑस्ट्रेलियाई जनता की क्रिकेट में दिलचस्पी है. देश के सभी हिस्सों में लोकप्रिय होने के कारण क्रिकेट को ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल माना जाता है. हर साल आस्ट्रेलिया में कई लाख खिलाड़ी अलग अलग स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शिरकत करते हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर महिला क्रिकेटर्स भी हैं. 2015-16 में, रिकॉर्ड 13 लाख ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने क्रिकेट खेली, ये तादाद बढ़ी ही है.
आधिकारिक डेटा बताते हैं कि आस्ट्रेलियाई लोग टीवी पर सबसे ज्यादा क्रिकेट देखते हैं, ये करीब 93.6 फीसदी के आसपास रहता है तो इसे दीवानगी ही कहेंगे. मौजूदा वर्ल्ड कप के फाइनल को भी आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड संख्या में देखा गया.
बिजनेस में ग्रेजुएट हैं मौजूदा क्रिकेट कप्तान कमिंस
मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान पैट कमिंस 30 साल के हैं. कमिंस ने एलीट एथलीट प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी में दाखिला लिया था. वैसे वह बैचलर ऑफ बिजनेस में ग्रेजुएट हैं. फरवरी 2020 में, कमिंस ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका बेकी बोस्टन से सगाई करने के बाद उसी साल शादी की. उनके एक बेटा है. वह वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले बॉलर ऑस्ट्रेलियन कप्तान हैं.
सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले क्रिकेटर
उन्हें 26 नवंबर 2021 को टिम पेन के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम का 47वां कप्तान बनाया गया. वह पिछले चार सालों से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले क्रिकेटर हैं. वर्ष इस साल 2022 में उन्होंने 2 मिलियन डॉलर (करीब17 करोड़ रुपए) कमाए – 1.8 मिलियन डॉलर क्रिकेटर के तौर पर और कप्तान बनने के लिए 200,000 डॉलर का बोनस.
.
Tags: Australia, Australia Cricket Team, Australia National Cricket Team, Pat cummins, Prime minister
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 11:31 IST