क्या दुनिया में धरती के अलावा भी कहीं जीवन?, पृथ्वी पर भी एलियन टेक्नोलॉजी!
क्या दुनिया में धरती के अलावा भी कहीं जीवन है? अगर यह जीवन है तो क्या एलियन या इनकी टेक्नोलॉजी पृथ्वी पर भी है? एक नई रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि नासा इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि कोई एलियन तकनीक पृथ्वी के वायुमंडल में काम कर रही है।