क्या बच्चे को दस्त लगने पर दूध देना चाहिए? जानें डायरिया में क्या चीजें खिलाने से बढ़ सकती है समस्या


दस्त एक आम समस्या है जो बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी संक्रमण, दूषित भोजन या पेय पदार्थ के सेवन या दवाओं के कारण हो सकती है. बच्चों में दस्त की समस्या 6 महीने के बाद से कुछ ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि इस उम्र में बच्चों के सही तरह से विकास के लिए मां के दूध के साथ ऊपरी चीजों को खिलाने की सलाह दी जाती है. 

क्योंकि दस्त के दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए इस दौरान खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. यहां तक की यदि आप अपने बच्चे को रोज दूध देते हैं तो इसे भी कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए.

दस्त में दूध पीना चाहिए या नहीं? 

दस्त के दौरान दूध पीना फायदेमंद नहीं होता. दूध में लैक्टोज नामक शुगर होता है, जिसे पचाने के लिए शरीर को लैक्टेज नामक एंजाइम की जरूरत होती है. दस्त के दौरान कई लोगों में लैक्टेज का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे लैक्टोज ठीक से नहीं पच पाता और दस्त की समस्या और बढ़ सकती है.

तली-भुनी चीजें

दस्त होने पर बच्चे को कभी भी तेलयुक्त और मसालेदार नहीं देना चाहिए. यह भोजन पाचन क्रिया को बिगाड़ सकते हैं और दस्त को बढ़ा सकते हैं.
 
पत्तेदार सब्जियां

हालांकि गोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली जैसी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. लेकिन दस्त के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो दस्त को बढ़ा सकता है.

फलियां

दाल, राजमा, चना आदि फलियों में भी फाइबर की मात्रा अधिक होती है. साथ ही इसे पचाने में भी ज्यादा समय लगता है जिसके कारण इसे दस्त में खाना नुकसानदेह होता है. 

फल

कुछ फलों, जैसे कि संतरा, अंगूर और अनानास में  अम्लता अधिक होती है, जो दस्त को बदतर बना सकती है. केला एक अपवाद है, जिसे दस्त में खाया जा सकता है क्योंकि यह पोटेशियम का अच्छा स्रोत होता है.

इसे भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में चेहरे पर लगाना चाहिए केले का छिलका, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

कैफीन और कार्बोनेटेड ड्रिंक

चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स में कैफीन होता है. इससे में शरीर में ज्यादा पानी इकट्ठा होता है जो दस्त को और गंभीर बना सकता है. 

जंक फूड

जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और मीठा खाने से भी बचना चाहिए. इसकी जगह पर दस्त के दौरान हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन खाना चाहिए. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *