क्या भारत में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वेलकम ‘मुर्दाबाद’ के नारों से हुआ?


दावा वायरल है कि World Cup 2023 में हिस्सा लेने भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. सच ये निकला.

pakistani cricket players welcomed at hyderabad airport pakistan murdabad slogans fact check

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में हिस्सा लेने भारत पहुंच गई है. (तस्वीर: ट्विटर@rupen_chowdhury)

pic
font-size

Small

Medium

Large

28 सितंबर 2023 (Updated: 28 सितंबर 2023, 11:35 IST)

Updated: 28 सितंबर 2023 11:35 IST

font-size

Small

Medium

Large

दावा:

भारत में 13वें क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. विभिन्न देशों की टीमें इस महामुकाबले में हिस्सा लेने के लिए भारत आने लगी हैं. बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुंच गईं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इसमें मौजूद ऑडियो में ‘मुर्दाबाद’ के नारे सुनाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करके दावा किया गया है कि इन खिलाड़ियों का ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ नारे के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ.

उदाहरण के तौर पर एक ट्विटर (X) यूजर ने ट्वीट किया जिसका हिंदी अनुवाद है, “एयरपोर्ट पर इन भिखारियों का स्वागत पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे के साथ हुआ.

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है. 

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में पाया गया कि एयरपोर्ट से निकल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किए. हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी विश्व कप (Cricket World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को भारत पहुंच गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां क्रिकेट फैन्स ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

ट्विटर (X) पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के ट्विटर हैंडल से 27 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो मौजूद है. लेकिन इस वीडियो में दर्शकों का शोर और खिलाड़ियों की फोटो क्लिक कर रहे लोगों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. इसमें सुनाई दे रही आवाजें और वायरल वीडियो में सुनाई दे रही आवाजें दोनों अलग-अलग हैं.

इसके अलावा दोनों वीडियो में खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके आसपास खड़े सुरक्षाकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. इससे साफ है कि असल वीडियो में अलग से ऑडियो को जोड़कर एडिट किया गया है.

हमें ‘Chasing The Target’ के यूट्यूब चैनल पर भी खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पहुंचने का लाइव वीडियो मिला. इसे दूसरे एंगल से शूट किया गया है. इसमें क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों की तस्वीरें क्लिक करते और उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दे रहे हैं. इसमें भी कहीं ‘मुर्दाबाद’ जैसे नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं.

बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत के दौरे पर है. इस दरम्यान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत का वीजा मिलने पर सवालिया निशान लगे थे. लेकिन 25 सितंबर को टीम की यह समस्या दूर हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंच चुकी है.

नतीजा

कुल मिलाकर, पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ नारे लगाकर स्वागत किए जाने का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावा के साथ शेयर किया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: कनाडा खालिस्तान बवाल के बाद राष्ट्रपति भवन से सिख सुरक्षाकर्मी हटाने के दावे का सच क्या?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *