क्या सूर्यग्रहण का वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच पर कोई असर पड़ेगा


हाइलाइट्स

जब अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हो रहा था तब दुनिया के कुछ हिस्सों में सूर्यग्रहण की शुरुआत हो चुकी थी
क्रिकेट मैचों पर सूर्यग्रहण का असर पड़ तो सकता है बशर्ते वो इस समय खेला जा रहा हो

14 अक्टूबर 2023 को एक वलयाकार सूर्य ग्रहण की खगोलीय स्थिति दुनियाभर में बनने वाली है. इस सूर्यग्रहण में दुनिया के कई हिस्सों में सूर्य वलय बनाते हुए अंगूठी की तरह नजर आएगा. इसी दौरान हमारे यहां वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच खेला गया. वैसे वर्ल्ड कप के सारे ही मैच दिन-रात में खेले जा रहे हैं. क्या सूर्यग्रहण का कोई असर नाइट वन-डे मैचों पर पड़ सकता है.

जिस दिन दुनिया अलौकिक सूर्यग्रहण का इतंजार कर रही थी तब अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच दिन-रात का वन-डे मैच खेला गया. जिसमें भारत ने 07 विकेट से शानदार जीत हासिल की. जिस समय ये मैच खेला जा रहा था, तभी दुनिया के कुछ हिस्सों में सूर्यग्रहण की शुरुआत हो चुकी थी. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इसका असर किसी तरह इस मैच पर पड़ा या सूर्यग्रहण का असर नाइट-वन डे मैचों पर पड़ता है.

इसका जवाब है चूंकि सूर्यग्रहण का असर दिन की रोशनी में होता है लिहाजा इसका असर रात में होने वाले किसी भी क्रिकेट मैच पर पड़ ही नहीं सकता. दूसरी बात ये भी है जिस समय ये सूर्यग्रहण हो रहा होगा उस समय भारत में आधी रात नहीं हुई होगी लेकिन तब भी ना तो ये सूर्यग्रहण भारत में नजर आएगा और ना ही इसका कोई असर पड़ेगा.

क्या ऐसा सूर्यग्रहण दिन के क्रिकेट मैच पर कोई असर डाल सकता है. हां, बिल्कुल असर डाल सकता है. अगर दिन में क्रिकेट मैच हो रहा हो तो मैदान की रोशनी कम हो जाएगी और अंधेरे की स्थिति भी बन सकती है, ऐसे में मैच पर असर पड़ना एकदम लाजिमी है. तब सूर्यग्रहण के दौरान रोशनी कम होने की स्थिति में कुछ देर के लिए मैच रोकना भी पड़ सकता है.

अब हमें ये जानना चाहिए कि सूर्य ग्रहण क्यों होता है. ग्रहण दरअसल सूरज, चांद और धरती के बीच की खास स्थितियों के कारण बनता है. कई बार ये संयोग बहुत विलक्षण और बहुत तीव्र असर वाले भी होते हैं. ग्रहण में धार्मिक क्रियाकलाप रोक दिए जाते हैं. जानते हैं कि विज्ञान यानि साइंस इसके बारे में क्या कहता है, वो इन खगोलीय घटनाओं को किस तरह देखता है.

2023 का सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को रात 11:29 बजे से 11:37 बजे (भारतीय समयानुसार) तक होगा. हालांकि, ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ग्रहण भारत में इसलिए नहीं दिखाई देगा, क्योंकि ये एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में ही बनता हुआ दिखेगा.

इस ग्रहण को “रिंग ऑफ फायर” के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि चंद्रमा आंशिक रूप से सूर्य को अवरुद्ध कर देगा, जिससे एक रिंग के आकार का दृश्य बनेगा. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगॉन से टेक्सास तक जाने वाले एक संकीर्ण रास्ते पर दिखाई देगा. यह मैक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप, बेलीज, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील के कुछ हिस्सों से भी गुजरेगा.

ये ग्रहण दुनिया में जिन चुनिंदा स्थानों पर दिखाई देगा, वो ये हैं: 

  • संयुक्त राज्य अमेरिका, ओरेगन से टेक्सास तक
  • मेक्सिको का युकाटन प्रायद्वीप
  • बेलीज़, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया और ब्राज़ील के कुछ हिस्से

खगोलशास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण एक तरह का ग्रहण है जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूरी तरह या आंशिक तौर पर चंद्रमा द्वारा ढंक लिया जाता है. मतलब धरती और सूर्य के बीच धुरी पर घूमते रहने के दौरान आमतौर पर धरती और सूर्य का सीधा रिश्ता होता है. दोनों एक दूसरे को देखते हैं लेकिन कई बार इसी भ्रमण के दौरान चंद्रमा दोनों के बीच आ जाता है. तब वह सूर्य के पृथ्वी पर आने वाले प्रकाश पर थोड़ा या ज्यादा असर जरूर डालता है.

ये असर कभी कभी बहुत मामूली होता है तो कई बार घंटों में. एक बार तो धरती के कुछ हिस्सों में सूर्य कई दिनों तक नजर ही नहीं आया था. कई बार चंद्रमा इस तरह सूरज को ढंकता है कि एक रिंग सी बनने लगती है. ये प्रकाश इतना तीव्र होता है कि इसे नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इस बार का सूर्य ग्रहण कुछ इसी तरह का है. साइंटिस्ट भी इसे नंगी आंखों से नहीं देखने की सलाह दे रहे हैं.

भौतिक विज्ञान की दृष्टि में जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिंब कुछ देर के लिए ढंक जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. पृथ्वी सूरज की परिक्रमा करती है और चांद पृथ्वी की. कभी-कभी चांद, सूरज और धरती के बीच आ जाता है. जब चांद ऐसी स्थिति में सूरज की रोशनी रोकता है तो उसका साया धरती पर फैल जाता है. ऐसा हमेशा अमावस्या को ही होता है.

Tags: Cricket world cup, India pakistan cricket team match, Solar eclipse


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *