मौजूदा समय में हम एआई का इस्तेमाल कस्टमर सर्विस चैटबॉट एपल सिरी-अमेजन एलेक्सा जैसे वॉइस असिस्टेंट इमेज-फेशियल रिकॉग्नीशन एप्लीकेशन के रूप में कर रहे हैं। आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (Artificial General Intelligence) को थ्योरी में पढ़ा जा रहा है वहीं दूसरी ओर एआई कल्पना से अलग हकीकत है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग कामों में हो रहा है। एजीआई कॉमन सेंस और कई दूसरी क्षमताएं रखता है।