What is Microsoft Copilot: टेक्नोलॉजी जगत में जंग का अगला मैदान तैयार हो गया है. अब भिड़ंत सर्च इंजन का बादशाह बनने के लिए नहीं बल्कि AI की रेस में आगे निकलने की है. जहां गूगल अपने लेटेस्ट AI टूल Gemini की मदद से स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot को लॉन्च करके वर्किंग प्रोफेशनल्स को टार्गेट किया है.