AI का यूज करके किसी रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर देने को डीपफेक कहा जाता है. इस टेक्निक को यूज करके आसानी से वीडियो, फोटो और ऑडियो में हेर – फेर किया जा सकता है. ये टूल वीडियो को इतना असली बना देता है कि उसे पहचान पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है.