कैथल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैथल | डेरा सच्चा सौदा की ब्लॉक कैथल के जोन 9 की साध-संगत ने संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह की पावन प्रेरणा से फूड बैंक और क्लॉथ बैंक मुहीम के तहत क्योड़क गांव में भट्ठे पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इसके साथ ही 40 गर्म कंबल, छोटे बच्चों को कैप, जुराबें व बच्चों को खाने का सामान दिया। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी जोन 9 की साध-संगत ने गर्म वस्त्र बांटे थे। इस मौके पर सेवक रमेश, संजीव, सोनू, रोशन लाल, अभिषेक, मंगत, नीलम, चंदा, सुमन, रानी, शिमला, सुभाष मंजू , सीतो आदि मौजूद रहे।