क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 लग्जरी कारें बरामद


Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Nov, 2023 04:40 PM

crime branch arrested 4 members of interstate car theft gang

क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने फरीदाबाद सहित अन्य राज्यों से लग्जरी कारों की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों के पास से पांच गाड़ियां बरामद की हैं…

फरीदाबाद(अनिल राठी): क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने फरीदाबाद सहित अन्य राज्यों में लग्जरी कारों की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने चारों आरोपियों के पास से पांच गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें से दो फॉर्च्यूनर एक क्रेटा और एक ब्रेजा गाड़ी शामिल है। वहीं उनके से एक स्विफ्ट को भी पुलिस ने बरामद किया है, जिससे को आरोपी वरदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे।

PunjabKesari

वहीं जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि इस मामलों में चार लोगों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। अभी तक ये आरोपी कई वारदातों को अलग-अलग राज्यों में अंजाम दे चुके हैं, फिलहाल चार लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने दावा किया है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि यह सभी आरोपी एक दूसरे से जेल के माध्यम से जुड़े थे। उसके बाद बाहर आकर सभी  आरोपी एक साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियां चुराने लगे। अब तक ये लोग कई गाड़ी चोरी कर चुके हैं। अन्य जगहों पर इन्हें बेचने का काम करते थे। फिलहाल उनके कब्जे से पांच गाड़ी बरामद की गई हैं। डीसीपी का कहना है कि अभी और गाड़ियां बरामद की जानी बाकी हैं। डीसीपी क्राइम कहना है कि आरोपी पहले गाड़ी की रेकी करते थे और मौका लगते ही लग्जरी गाड़ियां उड़ा ले जाते थे।

और ये भी पढ़े

इस अंतर राज्य चोर गिरोह का सरगना मथुरा के गोवर्धन का रहने वाला है। जिसका नाम मोनू पंडित है। इसके खिलाफ पहले भी कई मामले चोरी के दर्ज हो रखे हैं, जिनके मामले में आरोपी जेल भी काट रहे थे। आरोपी कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *