कन्नूर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एस श्रीसंत ने 2011 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और और दो अन्य के खिलाफ गुरुवार को केरल पुलिस ने धोखाधडी और ठगी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया है।
केरल के चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 18.70 लाख रुपए लिए। इन लोगो ने दावा किया कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे। राजीव और वेंकटेश की कंपनी में श्रीसंत की हिस्सेदारी है।
IPC की धारा 420 लगी
शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का मौका और लालच दे कर उनसे निवेश कराया गया। श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीसंत
श्रीसंत टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। IPL के 44 मैच में श्रीसंत के नाम 40 विकेट हैं।

2013 में फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत पर लगा था बैन
मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। BCCI ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इन आरोपों के खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और साल 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।

श्रीसंत ने अपने 6 साल के इटरनेशनल करियर में 2 वर्ल्ड कप जीते।
2018 में हाईकोर्ट ने उन पर लगे आजीवन बैन को खत्म किया था
इसके बाद साल 2018 में केरल हाईकोर्ट ने उन पर लगे अजीवन प्रतिबंध को खत्म किया। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके अपराध को बरकरार रखा लेकिन BCCI को उसकी सजा कम करने को कहा। बाद में बोर्ड ने उनपर लगे आजीवन प्रतिबंध को सात साल तक कम कर दिया था, जो सितंबर 2020 में खत्म हो गया।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
वर्ल्ड कप के 45% मैच एकतरफा रहे:22 मुकाबले या तो 100+ रन से जीते गए या 4 से ज्यादा विकेट से

48 में से 22 मुकाबले ऐसे रहे जिसमें जीत-हार का फैसला या तो 100 से ज्यादा रन से, या फिर 10 ओवर का खेल बाकी रहते 4 या इससे अधिक विकेट से हुआ। अगर यह स्टैंडर्ड सभी वर्ल्ड कप पर लागू करें तो इतने मैच सिर्फ 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट ही एकतरफा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे:रिपोर्ट्स में चीफ सिलेक्टर अगरकर से बातचीत का दावा; टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले

न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रोहित शर्मा के निकट भविष्य में टी-20 खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। पढ़ें पूरी खबर