क्रिकेट इतिहास का अजीब मैच, बिना एक भी गेंद खेले जीत गई टीम..बवाल


INA vs CAM T20 Match: क्रिकेट इतिहास में वैसे तो आपने बहुत से ऐसे मैच देखे होंगे जिनको आप आजतक भुला नहीं पाए होंगे। कुछ मैच किसी न किसी वजह से सालों-साल लोगों के जहन में रहते है। कुछ मैच रिकॉर्ड्स बनने को लेकर याद किए जाते है तो कई मैच उनमे हुए जमकर बवाल के लिए याद किए जाते है। हाल ही में एक ऐसे ही मैच का मामला सामने आया है जिसमे कुछ ऐसा बवाल कटा कि एक टीम बिना कोई भी गेंद खेले विजेता बन गई। इस मैच के बाद फैंस काफी हैरानी है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी नीलामी में रह सकते हैं अन्सोल्ड, बड़ी वजह आई सामने

कंबोडिया-इंडोनेशिया मैच में हुआ बवाल

दरअसल यह बवाल कंबोडिया और इंडोनेशिया के बीच खेले गए एक मैच को दौरान हुआ। इस मैच में जब कंबोडिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब 12वें ओवर में अंपायर ने कंबोडिया के खिलाड़ी लुकमान बट्ट को आउट दे दिया था। अंपायर के इस फैसले से लुकमान काफी नाराज हुए।

इतना ही नहीं लुकमान के साथ खेल रहे उनके पार्टनर भी अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज दिखे। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और कंबोडिया की टीम ने आगे मैच खेलने से मना कर दिया।

कंबोडिया की हरकत से नाराज हुए मैच रेफरी

बता दें, कंबोडिया के मैच न खेलने के फैसले से मैच रेफरी काफी नाराज दिखे और उन्होंने इंडोनेशिया को विजेता घोषित कर दिया। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज में इंडोनेशिया टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आखिरी मैच में बिना कोई गेंद खेले मिली जीत के साथ इंडोनेशिया ने सीरीज को भी 4-2 से जीत लिया।

सीरीज में इंडोनेशिया ने कंबोडिया के खिलाफ सभी मैच एक तरफा अंदाज में जीते। वहीं आखिरी मैच में कंबोड़िया के पास जीतने का मौका था लेकिन वो भी टीम ने मैच पूरा न खेलने के बाद गवां दिया। इस मैच को अब फैंस काफी दिनों तक याद रखने वाले है क्योंकि आज तक क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा ऐसा फैसला नहीं लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *