क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान की टीम ईटानगर रवाना


मुजफ्फरपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरपुर | तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान मुजफ्फरपुर की अंडर-14 टीम अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के लिए रवाना हुई। टीम में उज्जवल कुमार (कप्तान), देव कुमार (उपकप्तान), अमन कुमार, सुनील कश्यप, अर्णव यादव, रोहन कुमार, ऋषि भूषण, दिलनवाज, आशीष कुमार सिंह, आसिफ अंसारी, हर्षित कुमार, सेजल कुमार शामिल है। टीम मैनेजर व कोच रंजन कुमार होंगे। वहां क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान मुजफ्फरपुर और क्रिक्रेट एकेडमी ऑफ पठान ईटानगर के बीच 50-50 ओवर के तीन मैच और 1 दो दिवसीय डेज मैच होना है। मौके पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ. शक्तिमान सिंह, सेंटर मैनेजर रंजन कुमार, डॉयरेक्टर इस्लाम अंसारी, मो. इकराम, कोच राजेश चौधरी, वासिफ अहमद मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *