
क्रेक्स के फाउंडर और सीईओ पुरुषोत्तम रावत ने कहा, ‘हम शिखर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए बेहद प्रसन्न हैं। हम शिखर की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाजी और अंतरराष्ट्रीय खेल में उनके महत्वपूर्ण स्थान से बेहद प्रभावित है। चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी टीम को आगे ले जाने और जीत दिलाने की उनकी कला ही हमारे ब्रांड की कोर वैल्यू है। इसके साथ ही वे फैंस में ‘गब्बर’ और ‘मिस्टर आईसीसी’ के नाम से भी बेहद लोकप्रिय है, वैसे ही जैसे क्रेक्स गूगल प्ले पर भारत के नंबर वन क्रिकेट ऐप के रूप में लोकप्रिय है। इस नई शुरआत से हम भारत में अपने ब्रांड को और आगे तक बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं।’
इस समझौते पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए शिखर धवन ने कहा, ‘क्रेक्स 100 मिलियन से ज्यादा क्रिकेट फैंस की जिंदगी में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसीलिए एक खेल के रूप में क्रिकेट को और मजबूत बनाता है। इसकी मदद से फैंस क्रिकेट स्कोर्स, स्टैटिसटिक्स, दुनियाभर की प्रत्येक क्रिकेट की मैच की कहानी के संपर्क में रह सकते हैं। इतना ही नहीं फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी और क्रिकेट टीम्स को फॉलो भी कर सकते हैं जिससे उनसे जुड़ी सभी जानकारी उन तक पहुंचती रहे। मैं एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं, जिसने क्रिकेट के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने में और फैंस को खेल के और करीब आने में मदद की है।’
क्रेक्स और शिखर धवन के बीच का यह समझौता क्रेक्स के लिए एक नई शुरुआत है। फैंस अब मैदानी तरकश और इस ऐप की मदद से मैच से जुड़ा हर पहलू जैसे स्टेटिस्टिक्स और पीछे की कहानियां एक स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे क्रिकेट जैसे रोमांचकारी खेल को और गहराई से अनुभव किया जा सके।