क्रिकेट का जुनून बना मौत का कारण, 11 साल के बच्चे की गई जान; पुणे में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा – 11 year old boy died while playing cricket in pune ball hit his private parts


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट काफी मशहूर है। देश में इस खेल को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिलता है। ये खेल कई लोगों की खुशी की वजह बनता है। गली-मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलते मिल जाएंगे। हर शॉट और विकेट पर उनकी खुशी देखने लायक होती है, लेकिन पुणे में क्रिकेट के कारण एक परिवार ने अपने मासूम से बच्चे को खो दिया।

loksabha election banner

पुणे के लोहेगांव में क्रिकेट खेलने के दौरान 11 साल के शौर्य की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। शौर्य अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। वह गेंदबाजी कर रहा था। तभी कुछ ऐसा हो गया कि शौर्य को अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके दोस्त हैरान रह गए, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए।

प्राइवेट पार्ट्स में लगी गेंद

शौर्य गर्मियों की छुट्टियों में अपने भाइयों और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। गुरुवार शाम को ये सभी लोग लोहेगांव में ही स्थित जगतगुरू स्पोर्ट्स एकेडमी में खेल रहे थे। शौर्य गेंदबाजी कर रहा था। उसकी कुछ गेंदों पर सामने खड़े बल्लेबाज ने शॉट्स मारे। ऐसा ही एक शॉट सीधा शौर्य के पास आया। गेंद सीधा शौर्य के प्राइवेट पार्ट्स में लगी। 11 साल का मासूम वहीं दर्द से कराह उठा। वो जमीन पर गिरा फिर खड़ा हुआ, लेकिन उसकी हालत खराब होने लगी।

वो लड़खड़ाने लगा और बेसुध होकर फिर जमीन पर गिर गया। उसके दोस्त उसके पास आए। उनको भी अंदाजा नहीं था कि शौर्य को क्या हुआ है। पहले तो वह इसे मामूली चोट समझ रहे थे, लेकिन फिर जब शौर्य की आंख नहीं खुली तो सभी घबरा गए। भाग के उसके परिवार वालों को सूचित किया गया। परिवार वाले शौर्य को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। डॉक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 पर आतंकवाद का साया, मिली धमकी; प्रधानमंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दर्ज हुआ केस

इस मामले में हालांकि, विमंतल पुलिस स्टेशन में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज हो गया है। शौर्य के शव को सासोन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें- Dean Elgar का सनसनीखेज खुलासा, राजनीति के कारण खत्‍म हुआ करियर; बोले- पता होता तो कभी कप्‍तानी…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *