क्रिकेट के पिछले 100 साल में पहली बार देखा गया ऐसा शॉट, क्या आप जानते हैं किस बल्लेबाज ने खेला?


स्पोर्ट्स

मंगलवार को आईसीसी ने इस सदी के शॉट की घोषणा की. ये शॉट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्डकप 2022 के दौरान खेला गया था.

डीएनए हिंदी: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्डकप के दौरान खेले गए एक शॉट को आईसीसी ने शॉट ऑफ द सेंचुरी की उपाधि दे दी है. ये शॉट ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं. इस मैच को देखने के लिए करीब 1 लाख लोग मैदान पर पहुंचे थे और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर विराट कोहली द्वारा स्ट्रेट में लगाया गया छक्का, शॉट ऑफ द सेंचुरी बना है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी और भारत को शानदार जीत दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर चीटिंग का लगाया आरोप तो शमी ने उधेड़ दी बखियां

टी20 विश्वकप 2022 के मुकाबले में भारत पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल स्थिति में था, जहां मेन इन ब्लू को आठ गेंदों पर जीत के लिए 28 रनों की आवश्यकता थी. उस मैच में हारिस रऊफ शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और विराट ने उन पर दो छक्के लगाए, जिससे मैच वापस भारत के पक्ष में आ गया. मैदान पर विराट के शॉट ने सभी का दिल जीत लिया और यह शॉट चर्चा का विषय बन गया. 

विराट कोहली ने लगाया है शॉट ऑफ द सेंचुरी

हाल ही में जब दोनों टीमें आपस में वनडे वर्ल्डकप के मुकाबले से पहले मैदान पर मिली तो हारिस रऊफ ने कोहली को यह भी बताया कि वह जहां भी जाते हैं, फैंस ‘कोहली, कोहली’ के नारे लगाने लगते हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने भी हारिस रऊफ को वो छक्का खाने के बाद काफी ट्रोल किया. आईसीसी ने इंस्टाग्रान पर लिखा, “आईसीसी टूर्नामेंटों में उनके शीर्ष 10 पलो पर एक नजर डालकर विराट कोहली का जन्मदिन मनाएं.” यहां देखिए विराट के छक्के का वीडियो. 

विराट कोहली ने उस मुकाबले में 82 रन की पारी खेली थी और भारत को शानदार जीत दिलाई थी. वह भारत में आयोजित वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक दो शतक जड़ दिए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में वने करियर का 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *