क्रिकेट के भगवान के महारिकॉर्ड की होगी बराबरी! आज विराट कोहली के 49वें शतक का बेसब्री से इंतजार


लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे विश्व कप में धमाल मचा रहे हैं। विराट कोहली टूर्नामेंट के 5 मैचों में 354 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। टीम इंडिया की अगली टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ है। इस मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे तो सबकी नजर उन्हीं पर टिकी होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

दरअसल विराट कोहली वनडे क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी से सिर्फ एक पारी दूर हैं। विराट कोहली 50 ओवरों के क्रिकेट में 48 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में फैंस की यह चाहत होगी कि वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के इस महान रिकॉर्ड की बराबरी करें।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चूक गए थे विराट

विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ही 49 शतक बनाने का बेहतरीन मौका था। हालांकि 91 रन के स्कोर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। इस विश्व कप में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया है। वहीं वह अपने बेहतरीन टच में भी दिखा रहे हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

सचिन तेंदुलकर के नाम है 100 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली बेशक वनडे क्रिकेट में सचिन से आगे निकल जाएंगे लेकिन 100 शतकों की बराबरी के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी कुल 78 शतक है। वनडे में 48 शतकों के अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक शतक लगाया है। ऐसे में शतक के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी 22 शतकीय पारी खेलनी होगी।

VIDEO: क्रिकेट छोड़कर चने की रेहड़ी लगा लें… पाकिस्तानी टीम की हार से गुस्से में फैंस, वीडियो हुआ वायरल
AUS vs NZ: पैट कमिंस का बड़ा बयान, बैट्समैन और बॉलर्स नहीं बल्कि इनके सिर बांधा जीत का सेहरा
BAN vs NED: नीदरलैंड्स का धमाल, साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश को भी हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *