
माध्यमिक विद्यालयीय अंडर-17 जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयों की अंडर-17 जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला गया। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए महानगर की टीम विजेता बनी।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला महानगर और कैंपियरगंज के मध्य खेला गया। इसमें टाॅस जीत कर महानगर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवर में गोकुल के 50 और प्रखर के 40 रन की बदौलत महानगर की टीम ने 167 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंपियरगंज की टीम मात्र 56 रन पर ऑलआउट हो गई।
कैंपियरगंज की टीम से कृष्ण ने 10 रन का योगदान दिया। महानगर टीम की तरफ से पीयूष और गोकुल ने तीन-तीन और रितेश ने दो विकेट झटके। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच गोकुल को दिया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डाॅ. सतीश नारायण पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंपायर की भूमिका महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक अच्छे लाल और साजिद ने निभाई। आयोजक डाॅ. अरुणेंद्र राय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नियाज अहमद, कृष्णकांत यादव, किशोर कुमार जायसवाल, अमीरुद्दीन अंसारी, अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।