
करपी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करपी| अरवल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके पूर्व नए खिलाड़ियों तथा क्लबों का रजिस्ट्रेशन 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। संघ के सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन ने इस संबंध से प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 2023-2024 सत्र के लिए खिलाड़ियों एवं क्लबों का रजिस्ट्रेशन 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मैच प्रखंड क्षेत्र के अरवल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड झुनाठी खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। ओम प्रकाश को जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है।