क्रिकेट खिलाड़ियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: DCA सचिव पर पैसे लेकर टूर्नामेंट में शामिल करने के आरोप लगाए


सीकरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए खिलाडी। - Dainik Bhaskar

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए खिलाडी।

खेल संघर्ष समिति, सीकर की ओर से जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव सुभाष जोशी को पद से हटाने सहित अनेक मांगों को लेकर सीकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने आरसीए व डीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सुभाष जोशी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

नरेंद्र कस्वा, सुमेन्द्र, सूरज मेघवाल सहित अनेक खिलाड़ियों ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने DCA सचिव सुभाष जोशी पर पैसे लेकर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट व ट्रायल में एंट्री देने का आरोप लगाया। इसलिए अंडर-16 के ट्रायल रींगस में कराने की बजाय सीकर संभाग मुख्यालय या किसी अन्य एकेडमी में कराए जाएं और चयन में भेदभाव बंद किया जाए। खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं कि डीसीए अपनी चेहती एकेडमियों के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने में लगी है।

एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा हर साल सीकर के खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जाता है। DCA व सुभाष जोशी पैसे लेकर प्राइवेट एकेडमियों के खिलाडियों को टूर्नामेंट व ट्रायल में एंट्री दे देतें हैं। गरीब तबके के खिलाड़ी हर साल खेलने से वंचित रह जातें हैं। जाखड़ ने कहा कि BCCI पर शाह, RCA पर गहलोत व डीसीए पर जोशी का कब्जा है।

सुभाष जाखड़ ने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार हर साल सीकर में सरकारी क्रिकेट एकेडमी खोलने का वादा खिलाडियों से करती है। आज 50 वर्ष हो गए अभी तक क्रिकेट एकेडमी नहीं खुली। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन को चेताया कि समय रहते सुभाष जोशी को सचिव पद से नहीं हटाया गया और खिलाड़ियों की अन्य मांगे नहीं मानी गईं तो खिलाड़ी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *