रायसेन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को शहर के खेल स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में जो बच्चे चयनित होंगे, उन्हें अक्टूबर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका िमलेगा। इसके बाद इस प्रतियोगिता में से राज्य स्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
14 से 17 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों की प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएगी। 19 वर्ष की आयु के बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडीदीप में आयोजित होगी। शिक्षा विभाग के अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि इस वर्ष जो स्कूल शिक्षा विभाग की 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। उन प्रतियोगिताओं के लिए स्कूली बच्चों की टीम तैयार की जा रही है।